कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा और नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा ने मेडिकल मोबाईल यूनिट रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मंडला जिले के गांव-गांव में दौड़ेगी मेडिकल मोबाइल यूनिट वाहन
मंडला 9 जनवरी 2025
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा और नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा ने गुरूवार को जिला योजना भवन परिसर में पीएम जनमन योजना के तहत तीन मोबाइल मेडिकल यूनिट रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि पीएम जनमन योजना मोबाईल मेडिकल यूनिट रथ चलता फिरता वाहन अस्पताल है। यह वाहन मंडला जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बैगा परिवारों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायेगा। इसके लिए ग्रामों का चयन कर लिया गया है। मोबाईल यूनिट वाहन में संपूर्ण चिकित्सा सुविधाएं और स्टॉफ उपलब्ध हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के दूरस्थ ग्रामों में जहां पांच किलोमीटर क्षेत्रफल में स्वास्थ्य केंद्र की अनुपलब्धता है वहां चिकित्सा की सेवाएं की सुगमता से प्रदान करने हेतु मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन पहुंचाया जाएगा।
मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली चिकित्सा सेवाएं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. सरौते ने बताया कि इस दौरान निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व जांच, उपचार, प्रसव पूर्व व प्रसव पश्चात देखभाल जिसमें उच्च जोखिम महिलाओं का चिन्हांकन, कम वजन शिशुओं/उच्च जोखिम नवजात की देखभाल हेतु उचित परामर्श सेवाएं एवं समुचित स्तनपान व्यवहारों को बढ़ावा, नवजात में जन्मजात विकृतियों का चिन्ह्यांकन, टीकाकरण, दस्त रोग एवं सांस की रोगों का स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, परिवार नियोजन साधनों जैसे गर्भ निरोधक गोलियां, कंडोम, आईयूसीडी सेवाओं की प्रदायगी, सिकल सेल की जांच एवं रोगियों का चिन्हांकन कर उचित रेफरल, टीबी की प्राथमिक जांच एवं रेफरल, आम संचारी रोग हेतु मूलभूत ओपीडी सेवाएं की प्रदायगी, गैर संचारी रोगों की जांच एवं उपचार 30 वर्ष से अधिक समुदाय की उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, कैंसर की जांच एवं उपचार डायलिसिस जांच हेतु सुविधा, 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, श्वसन रोग, गुर्दा रोग आदि का चिन्हांकन, दीर्घकालीन रोग यथा, कुष्ठ, मलेरिया, फाइलेरिया, वेक्टर जनित रोग आदि का चिन्ह्यांकन एवं नैदानिक जांच एवं उपचार, प्रशिक्षित सेवा प्रदाताओं के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य, प्रजनन स्वास्थ्य तथा पोषण संबंधी परामर्श, वृद्धजनों की देखभाल आदि सेवाएं उपलब्ध की जाएगी।
राज्य स्तर से चिन्हांकित ग्रामों मे दी जाएगी सेवाएं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत जिले में भ्रमण करने वाले मोबाईल मेडिकल यूनिट वाहन 85 ग्रामों में भ्रमण करेगा। जिसमें मनोहरपुर, हरा टोला एफव्ही, बेलाल एफव्ही, खुर्सीपार एफव्ही, खाक्षादंड, किसली भिवानी मधमहुआ, भीलवानी, बर्राटोला जेलवारा, इंद्रावग्राम, उमरिया माल जेलवारा, जोगी सोधा, चंदिया रैयत, बसनिया सजलगण, छपराताला, रतनपुर रैयत, बुधनवारा, गढ़िया, खारपारिया, कन्हरी खुर्द, करियागांव, माधव रैयत, सरस डोली मॉल बैगा टोला, बारिहा एफव्ही, उमरिया, सहजपुरी, भापसा, खर्राजार, मोहगांव, लुटिया, सलैया, दरिया गोंडी, गोपाजी, साजपानी, बसनीया, पिपरिया रयत, अमझर, मुनू, रमखिरिया, खरा छप्पर रैयत, बड़ासिली रैयत, बनियातारा, डोंगरगांव स्कूल टोला, उमरिया रैयत, खमरिया, धनगांव, खीसी, उम्रडीह, भावर्धा, पेटेगांव, मुलगी, जमुनपानी, सलैया, खरी, भरवेली, बैहर मॉल, गतेरी, छात्ररा, परताला, डुंगरिया, देवगांव रैयत, देवहार, कुईमाल, कुईरैयत, चंदहारा, मणिकसारा, सलैया स्कूल टोला, कचहरी मध्य टोला, मजगांव बैगा टोला, मुरला पानी कपा माल, सिवनी माल नीचे टोला, खमरिया जरहा टोला, फड़की रैयत ऊपर टोला, बस्तरा माल, मोहता, कोहका, चौदस, पड़ीकोना, जिलाहटी, आमगांव, भानपुर, चौरादादर रैयत जूठर एफव्ही प्रमुख हैं।
उन्होंने बताया कि 65 प्रकार की औषधियां के साथ मेडिकल मोबाइल यूनिट वाहन गांव-गांव उपचार हेतु जायेगी। उन्होंने उपकरणों की संख्या 77 प्रकार की बताई है। जिसमें सक्शन मशीन, कान की जांच की ऑटो स्कोप, एक्स-रे मशीन, स्ट्रक्चर, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि उपकरण के साथ टीम दूरस्थ ग्राम अंचलों तक पहुंचाई जायेगी।
मोबाईल मेडिकल यूनिट महीने में 24 दिन भ्रमण करेगा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. सरौते ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट महीने में 24 दिन गांव का भ्रमण करेगी और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी। यह यूनिट दिन में दो गांवों तथा 50 मरीजों को देखेगी इस यूनिट में एक-एक डॉक्टर, स्टाफ नर्स, एएनएम/एमपीडब्ल्यू, लैब तकनीशियन और फिजियोथैरेपिस्ट मरीज को सेवाएं प्रदान करेंगे। रिर्पोटिंग पोर्टल मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा किए गए कार्य का रूट प्लान पोर्टल पर इंद्राज किया जाना है इसके अनुसार ग्रामों में भ्रमण कर समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
एमएमयू के प्रमुख प्रदर्शन संकेतक-
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मोबाईल मेडिकल यूनिट महीने में 24 दिन का कार्य करेगा। न्यूनतम 600 प्रयोगशाला परीक्षण करना, 6 स्टॉफ की उपस्थिति, उपकरण की कार्यक्षमता मेंटेन रखना, स्वच्छता मानक बनाए रखना, जीपीएस ट्रैकिंग, डाटा रिपोर्टिंग पोर्टल में, समस्त मरीजों के लिए गए सैंपल्स को निर्धारित समय अनुसार ब्लॉक बीएससी तक पहुंचना सुनिश्चित करना, समस्त मरीज की जांच रिपोर्ट संबंधित मरीजों को प्रदाय की गई है। उन्होंने समस्त हितग्राहियों जिनका उपचार लंबे समय तक चलना है उनकी सूची ब्लॉक मेडिकल अधिकारी एवं संबंधित संस्था/एचडब्ल्यूसी तक उपलब्ध कराई जाकर मरीजों का उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।