जनसुनवाई में 68 आवेदकों की सुनी गई समस्याएं
मंडला 10 सितंबर 2024
प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई में 68 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने योजना भवन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके जल्द निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई में ग्राम रतनपुर चौकी निवासी किशन लाल आर्माे ने वन भूमि पट्टा के संबंध में, इंदिरा कॉलोनी भुआ बिछिया निवासी विजयलक्ष्मी ने अनुग्रह सहायता राशि न मिलने के संबंध में, ग्राम पौड़ीलिंगा निवासी ने स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि का पट्टा दिलाने की संबंध, ग्राम मुर्रमखाप निवासी ज्ञानदास बैरागी ने त्रुटि सुधार के संबंध में, अंबेडकर वार्ड मंडला निवासी अंजली सिंह ने आर्थिक सहायता के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए।