मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत अमरपुर और करंजिया में आयोजित हुए जनशिविर विधायक ओमप्रकाश धुर्वे अमरपुर क्लस्टर में आयोजित शिविरों में हुए शामिल
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी …मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर जिले के सभी सात विकासखंडों एवं नगर परिषद में आयोजित किये जा रहे है, अभियान के तहत 26 जनवरी तक शिविरों का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शासन की योजनाओं को धरातल पर साकार करने के उद्देश्य से निरंतर जनशिविर आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आज गुरुवार को जनपद पंचायत अमरपुर की ग्राम पंचायत झरनाघुघरी, नान्दामाल ,अमरपुर, बिलासर, भाखा एवं जनपद पंचायत करंजिया की ग्राम पंचायत रामनगर, बरनई, सेनगुड़ा, बरबसपुर, परसेल में शिविरों का आयोजन किया गया। अमरपुर क्लस्टर में आयोजित जनशिविर में शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुए, जिसमें उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत नांदामाल में विधायक धुर्वे ने 15वें वित्त के तहत एक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन आपके द्वार तक आपकी समस्याओं का निराकरण करने पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में किए जा रहे निर्माण कार्यों से ग्राम का विकास किया जा रहा है। कुछ ऐसे लोग भी है, जिन्हें योजना का लाभ किसी कारणवश नहीं मिला पाया है, उन्हें शिविर में निराकृत कर रहे है। चिन्हित समस्याओं को हल करने लक्ष्य बनाकर कार्य कर रहे है। विधायक श्री धुर्वे ने वृद्धा पेंशन, मातृत्व वंदना योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, सम्बल कार्ड, प्रसूति सहायता आदि योजनाओं के सम्बन्ध में ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान विधायक धुर्वे ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपनी सहभागिता निभाते हुए बड़ी संख्या में शिविरों में शामिल हो रहे हैं। शिविर में आए हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। शिविरों में जनसुलभ तक शासन की योजनाओं का लाभ सुगमतापूर्वक पहुंचाया जा रहा है। शिविरों में पंचायत विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभाग जन जन तक प्रशासन आपके द्वार की संकल्पना को पूरा कर रहे हैं।