ग्राम पंचायत गौराछापर सरपंच और सचिव की उदासीनता के चलते नहीं पाई सड़क

10

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला ग्राम माखाटोला के निवासियों ने श्रमदान कर बना दी सड़क जिला प्रशासन के अधिकारी ने नहीं सुनी जनता की पुकार
कहते है। अगर काम करने की चाह हो तो मंजिल खुद बन जाती है। और रास्ते निकल आते है। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत गौराछापर का है। जिसमें सरपंच और सचिव ग्राम के वार्ड नंबर दस नहर टोला तक सड़क विहीन गांव था। जिसमें अगर जरा सी बारिश हो जाए तो चलाना मुश्किल होता था। वही ग्राम वासियों ने अनेक बार सरपंच और सचिव को सड़क के निर्माण के लिये कहा मगर सरपंच सिर्फ झूठे आश्वाशन देकर ग्राम के वार्ड वासियों को अनदेखा करता रहा है। और झूठे प्रलोभन देकर वोट भी हासिल किया मगर ग्राम के कुछ जागरूक ग्राम वासियों के द्वारा आज निर्णय लिया गया कि श्रमदान सड़क बनाई जायेगी वहीं ग्राम के समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर बनाया रोड़ बना दी ।

सरपंच को आवेदन करने के बाद भी सरपंच ने नहीं बनाई सड़क

वही सरपंच भागीरथी गोंड को वार्ड वासियों के बताए अनुसार अनेकों बार आवेदन निवेदन किया गया मगर सरपंच भागीरथी गोंड ग्रामवासियों के आवेदन को दर किनार कर दिया जाता रहा है। मगर सरपंच को आवेदन करने के बाद भी जब कार्य नहीं हुआ तब ग्राम वासियों ने निर्णय लिया कि समस्त वार्डवासी सड़क का निर्माण करेंगे और सरपंच का खुलकर विरोध करेंगे ।

ग्राम और वार्ड वासियों का कहना है। सरपंच के कार्यकाल में हुआ भ्रष्टाचार शिकायत करने पर अधिकारी नहीं करते है। जांच

वही ग्राम पंचायत गौराछापर के सरपंच सचिव सिर्फ भ्रष्टाचार करने में नंबर वन है।वही प्रतिवर्ष सड़क जो बन चुकी उनकी मरम्मत का पैसा आता है। मगर सरपंच के द्वारा बिना मरम्मत के पैसा आहरण कर लिया गया और अपने राजनीतिक दबदबा बनाकर ग्राम की जनता को चुप करवा दिया जाता है। वही सरपंच धनबल पर व्यवसाय का जरिया बना लिया गया है । वही ग्रामवासीयो को बारिश में लगातार आने-जाने में दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा था। मगर सरपंच भागीरथी गोंड आज दिनांक तक रोड नहीं बनवाया निराश होकर वार्ड नंबर दस के ग्राम वासियों ने जनभागीदारी से आधा किलोमीटर लगभग रोड मे मुरुम डालकर रोड का निर्माण कार्य किया गया है। वही ऐसी दशा में क्या जिला प्रशासन सरपंच या सचिव पर कार्यवाही करेगा । या एक बार फिर ग्राम वासियों की आवाज दब कर रह जायेगी

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.