वन कक्ष क्रमांक 1092 सिंगारपुर बीट सिमैया अन्तर्गत भिलवादादर में एक दिवसीय अनुभूति प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन
“मैं भी बाध” और “हम है बदलाव” की थीम में इस वर्ष सम्पन्न कराया गया अनुभूति कार्यक्रम वन परिक्षेत्र मोहगांव, पूर्व सा. वनमण्डल मंडला
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला मोहगांव जिले के विकास खण्ड मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरिया के पोषक ग्राम अतरिया अन्तर्गत बन कक्ष क्रमाक 1092 बीट सिमैया के भिलवादादर में वन विभाग ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल के निर्देशन में एक दिवसीय अनुभूति प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। वन परिक्षेत्र मोहगाव, पूर्व सा वनमण्डल मण्डला अंतर्गत मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल द्वारा अनुभूति कार्यक्रम 2024-2025 का आयोजन श्रीमान् वनमण्डलाधिकारी महोदया जी एवं उप वनमण्डलाधिकारी, जगमण्डल पूर्व सा वनमण्डल मण्डला के मार्गदर्शन में किया गया। इस वर्ष अनुभूति कार्यक्रम “मैं भी बाघ और ‘हम है बदलाव” की थीम पर आयोजित किया गया। जिसका उद्देश हम सभी को बाघ की तरह प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने एव उनके संरक्षण में अपना सकारात्मक योगदान देने के लिये प्रेषित करना है। मध्यप्रदेश में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम देश में एक मात्र कार्यक्रम है जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को वन विभाग द्वारा प्रकृति परिचय और वन्य जीवन के संरक्षण के बारे में शिक्षित किया जाता है। अनुभूति शिविर में विद्यार्थियों को प्रकृति से जोडने, उसे साक्षात अनुभव कराये जाने, विभिन्न प्राकृतिक एवं परिस्थितिकीय गतिविधियों तथा प्रबंधन को समझने का अवसर प्रदान किया जाता है।
इस शिविर के प्रथम दिन में दिनांक 12.01.2025 को शासकीय माध्यमिक शाला मुनू , के 135 छात्र/छात्राओं को शामिल किया गया। दुसरे दिन भी शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय मुनू के 135 छात्र छात्राओं को शामिल किया गया।
शिविर में उपस्थित छात्र/छात्राओं को मास्टर ट्रेनर श्री बी एस बरकडे सेवानिवृत्त वनक्षेत्रपाल एवं श्री राजेन्द्र सिंह परस्ते वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहगांव सा. के द्वा विद्यार्थियों को पर्यावरण सरक्षण, पक्षी दर्शन, जैव विविधता, वन औषधि, वन्यप्राणी और वन प्रबंधन की सामान्य जानकारी एवं प्रकृति से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर में बच्चों को कैप, बैग, अनुभूति बुक, पेन इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम अन्तर्गत स्थानीय समितियों एवं वनधन केन्द्रों के माध्यम से तैयार बिस्कुट, आंवला केण्डी एव पत्तो से निर्मित दोना पत्तल का उपयोग किया गया जिसमें बच्चों को भोजन कराया गया। दोपहर के भोजन उपरान्त कुर्सी दौड प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को पुरूस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। “मैं भी बाघ” और “हम है बदलाव थीम के गीत में सभी विद्यार्थियों द्वारा अपनी सहभागिता दी गई तथा शिविर की समाप्ति के पूर्व सभी विद्यार्थियों, कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधी एवं विभागीय वन अमला को शपथ ग्रहण कराया गया तथा शिविर के आयोजन से संबधित फीडबैक फार्म को अनुभूति के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान जिला पचायत सदस्य शिवप्रसाद पुसाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गतसिंह भवेदी, उपसरपंच राजेश चक्रवर्ती सिंगारपुर, उपवनमण्डलाधिकारी जगमण्डल सा श्री माधवराव उईके, राजेन्द्र सिंह परस्ते वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहगांव पूर्व सा. वनमण्डल मण्डला, उपवनक्षेत्रपाल प्रदीप धुर्वे, वनपाल विजय मलगाम, समाज सेवी व पत्रकार इन्द्रमेन मार्को, डॉ. शशिकला किराम आर.बी. एस. के. एम.ओ. सतीष रिनहायत सी.एच.ओ, पुजा गौतम सी.एच.ओ. एव पुनम मार्को ए.एन.एम. स्वस्थ विभाग मोहगांव, विद्यालय के शिक्षक / शिक्षिकाओं व अन्य विभागीय स्टाप कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग प्रदान किया गया एवं वन विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।