पत्रकार को मिली ठेकेदार व नगर परिषद की उपयंत्री से धमकी
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला बम्हनी बंजर द्वारा नाली निर्माण को लेकर जो गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है इस विषय को लेकर बम्हनी नगर में पत्रकार बसंत चंद्रोल को वार्ड नं 13 में बन रही नगर परिषद द्वारा नाली निर्माण के संबंध में नगर वासियों व वार्ड के रहवासियों ने पत्रकारों से शिकायत की थी एवं गुणवत्ता एवं भ्रष्टाचार के संबंध में खबर प्रकाशित किये जाने की मांग की गई थी जो 6/02/2025 को दैनिक भास्कर में प्रकाशित किया गया था इस समाचार प्रकाशित होने के बात बम्हनी बंजर नगर परिषद की इंजीनियर शिल्पा मेसराम जिनका मोबाइल नंबर 9131607318 है इस नंबर से पत्रकार बसंत चंद्रोल को कॉल कर काउंसिल में अजीत चंद्रोल (ठेकेदार) को लेकर वार्ड नं 13 में बन नाली निर्माण के संबंधित समाचार के प्रशासन को लेकर व अन्य निर्माण संबंधित समाचार प्रकाशित न करने एवं गंदी-गंदी गालियां सहित गलत शब्दों का प्रयोग जैसी धमकी देने लगे क्योंकि पत्रकार अपनी निरपक्ष लेखनी से नगर की समस्याओं को खबरों के रूप में अपने समाचार पत्रों में प्रकाशित किया करते हैं जो शासन प्रशासन की की जाने वाली काली करतूत को उजागर करते हैं परंतु इस तरह की घटनाएं बम्हनी बंजर नगर परिषद की इंजीनियर शिल्पा मेसराम के द्वारा जो कॉल के माध्यम से काउंसिल में अजीत चंद्रोल ठेकेदार के द्वारा दी हुई धमकी पत्रकारों में भय प्राप्त है और अपनी कर्तव्यों का पालन में हर समय एक डर का माहौल बना हुआ है इस विषय पर संबंधित प्रशासन से उचित कार्रवाई करने की लेकर बम्हनी बंजर थाना प्रभारी को बम्हनी बंजर के समस्त पत्रकारों के द्वारा ज्ञापन सोपा गया शिवम उचित कार्यवाही एवं फिर की मांग की गई है व पुलिस प्रशासन द्वारा यह उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है
