कर्मचारियों व अधिकारीयो के अप डाउन से शासकीय कार्य हो रहे प्रभावित

17

रेवांचल टाइम्स मंडला नैनपुर के अधिकांश शासकीय कार्यालय में कर्मचारियों कि मनमानी चल रही है। शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा मुख्यालय में निवास न कर अप डाउन करने के कारण सरकारी दफ्तरों का कामकाज दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हो पाता है, यही कारण है कि दूरदराज के गांवों से अपने काम के लिए पहुंचने वाले लोगों को घंटों इन्तजार कर परेशान होना पड़ता है। कार्यालय खुलने के बाद लेट लतीफ कार्यालय में पहुंचना व कार्यालय बंद होने के पहले ही कार्यालय से चले जाने से होने वाला शासकीय कार्य प्रभावित हो रहा है नैनपुर के बहुत से शासकीय विभागों के कर्मचारी दूर दराज से अप डाउन कर रहे हैं। घर परिवार के मोह में फंसे यह कुछ कर्मचारी आम जन को समस्या का सबब बने हुए हैं जिसके चलते ट्रेन व बस का समय मिलाने के चलते कार्यालय में देर से पहुंचना व जल्दी चला जाना एक आम बात बन गई है। उनके इस लापरवाही रवैया के चलते शासकीय कार्य बाधित हो रहा है जिसका असर आम जन को देखने मिलता है जब वह शासकीय कार्यालय पहुंचते हैं तो वहां कर्मचारियों की अनुपस्थिति से आनेको समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी रवैया के चलते अधिकांश शासकीय कार्यालय में गणतंत्र दिवस में भी शासकीय कर्मचारियों की अनुपस्थिति देखी गई जहां गणतंत्र दिवस जैसे पर्व में भी यह अनुपस्थित नजर आए। अधिकारी और कर्मचारियों की मिली भगत के कारण इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। यहां अप डाउन के चलते जनपद पंचायत और मनरेगा, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, जल संसाधन विभाग, पीएचई, लोक निर्माण विभाग, कृषि, उद्यानिकी सहित अन्य विभागों के कामकाज शासन के नियमों के विपरीत देरी से शुरू होकर अधिकारियों और कर्मचारियों के घर जाने की जल्दी में पांच बजे से पहले समाप्त भी हो जाते हैं

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

18:23