क्षेत्र संचालक श्रीमान् उप संचालक कोर श्रीमान् सहायक संचालक बंजर कान्हा टायगर रिजर्व

21

दैनिक रेवांचल टाइम्स मण्डला के नेतृत्व में वन परिक्षेत्र अधिकारी सरही की उपस्थिति में वन परिक्षेत्र सरही, कान्हा टायगर रिवर्ज मण्डला के अंतर्गत आने वाले वनग्रामों की समितियों के माध्यम से बॉलीवॉल एवं कबड्डी के खेल आयोजन किया गया जिसमें वनग्राम के पुरूष एवं महिला खिलाड़िया द्वारा बॉलीवॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया गया। प्रतियोगिता प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच ग्राम पंचायत किसली भिलवानी, डीलन सिंह एवं समस्त 9 समितियों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष उपस्थित रहे । कबड्डी प्रतियोगिता में फाईनल मुकाबले में ईको विकास समिति वियजनगर की महिला एवं पुरूष की टीम एवं बॉलीवॉल प्रतियोगिता में फाईनल मुकाबले में ईको विकास समिति रानीगंज की पुरूष टीम विजेता रही।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

18:26