सीईओ जिला पंचायत ने किया खेत तलाब के कार्य का अवलोकन
मंडला 22 फरवरी 2025
पखवार भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने मनरेगा के अंतर्गत खेत तालाब के प्रगतिरत कार्य का अवलोकन किया। सीईओ जिला पंचायत ने अधिकारियों से खेत तालाब के इनलेट और आउटलेट के विषय में जानकारी ली। मजदूरों और हितग्राही से कार्य के विषय में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि तालाब में मत्स्य पालन भी किया जा सकता है, यह अतिरिक्त आय का साधन होगा। खेत तालाब की मेढ़ पर अरहर सहित अन्य फसलों की पैदावार लें। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत भागचंद्र टिमहरिया सहित संबंधित उपस्थित रहे।
