जिला अस्पताल में विशेषज्ञों की कमी के चलते सड़क पर उतरकर आम आदमी पार्टी करेगी प्रदर्शन…..
28 फरवरी को कलेक्टर को सौंपा जाएगा ज्ञापन....
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। आम आदमी पार्टी जिला इकाई मंडला के द्वारा जिले की छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर हमेशा से उठाते आ रही है। निरंतर देखा जा रहा है कि मंडला जिले का एकमात्र जिला अस्पताल जहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर लोगों को जबलपुर रेफर किया जा रहा है ।बताया जाता है कि जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला के विशेषज्ञ, मूत्र रोग विशेषज्ञ, उदर (पेट) रोग विशेषज्ञ नहीं है। साथ ही सोनोग्राफी मशीन तो है लेकिन जांच करने वाला कोई नहीं है, एक्स-रे मशीन खराब पड़ी है लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। मजबूरन आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के क्षेत्रवासियों को महानगरों की ओर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं । इन्हीं सब विषयों को लेकर आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष पंकज सोनी के नेतृत्व में 28 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार समय 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन से अपील करेगी कि की एक माह के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी जिला इकाई मंडला के द्वारा सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन विरोध प्रदर्शन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। जिला अध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि नए-नए युवाओं को हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्याएं आ रही हैं। साथ ही पेट के रोगियों की संख्या में बेतहाशा इजाफा हुआ है इसके साथ ही गलत खानपान एवं अनेक प्रकार के रासायनिक खाद्य पदार्थों के कारण भी अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियां हो रही हैं जिस पर अंकुश लगाना प्रशासन के लिए मुश्किल हो गया है सरकारी अस्पतालों की यह व्यवस्थाएं हैं कि सोनोग्राफी मशीन ही नहीं है अगर है तो चालू ही नहीं है इसके लिए मरीज को प्राइवेट जांच केंद्रों की ओर जाना पड़ रहा है और मनमाना पैसा देना पड़ता है अभी कुछ दिनों की ही घटना है जिले अस्पताल की एक्स-रे मशीन भी खराब है इसके लिए भी प्राइवेट जांच केंद्र जाना पड़ रहा है इसके साथ ही अनेक प्रकार के रोगों के विशेषज्ञों की डॉक्टरों की आवश्यकता जिले अस्पताल को है। लेकिन आदिवासी बेल्ट होने के कारण लाखों की जनसंख्या होने के बावजूद जिले को अनदेखा किया जाता है जिले के लोगों का उपयोग केवल वोट लेने के लिए और अपने काम निकालने के लिए किया जाता है बात करते हैं सरकार हमारी की एयर एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की गई है और प्रदेश में मृत व्यक्ति को ले जाने के लिए शव वाहन तक समय पर उपलब्ध नहीं हो पाता है।
जिले की मुद्दे को लेकर नहीं देता कोई ध्यान, एक दूसरे के ऊपर लगाते हैं आरोप
जिला अध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि इन दिनों देखा जा रहा है कि राजनीतिक पार्टियां जिले की ज़रूरी समस्याओं को ना उठाकर एक दूसरों के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाती है लेकिन मंडला जिले की गंभीर मुद्दों पर ध्यान नहीं देती है, ऐसा प्रतीत होता है कि अपने गुटबाजी में लगे हुए हैं। जिस तरह मंडला जबलपुर मार्ग विगत 10 वर्षों के बाद भी पूर्ण नहीं हो सका है तो दूसरी तरफ मंडला जिले में रेल की कनेक्टिविटी जिसमें की जबलपुर जाने हेतु या बालाघाट जाने हेतु केवल एक ट्रेन संचालित होती है जिनकी समय सारणी भी सही नहीं है ऐसी ट्रेन ने संचालित करने का क्या मतलब जब जिले के वासी उसका उचित उपयोग ही नहीं कर पा रहे हैं मजबूरन जिले वासियों को अत्यधिक पैसा देकर बसों में यात्राएं करनी पड़ रही है यह अत्यधिक चिंता का विषय है। जिस तरह मंडला जिले में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है जिम्मेदार अधिकारियों की साठगांठ से विभागों में सरकारी धन का बंदर बाट कर रहे हैं। जिसका उजागर नहीं हो पा रहा है। हाल ही में आर्थिक अपराध ब्यूरो जबलपुर ने एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के घर में करोड़ों का छापा मारा है। इस छापामार कार्यवाही से देखा जा सकता है कि एक छोटा सा छोटा कर्मचारी भ्रष्टाचार को किस तरह अंजाम दे रहा है क्या इस विषय में जिम्मेदार को ध्यान नहीं है कि आखिर किस विभाग में किस तरह का धन उगाही किया जा रहा है।
