विधायक डॉ अभिलाष पांडे द्वारा घर घर गंगाजल अभियान जारी, आचार्य विद्यासागर मंडल में पहुंचा पवित्र गंगाजल
उत्तर मध्य विधानसभा में विकास के साथ धर्म,संस्कृति और संस्कार को भी प्राथमिकता: डॉ अभिलाष पांडे
दैनिक रेवांचल टाइम्स जबलपुर,4 मार्च। जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा में विधायक डॉ अभिलाष पांडे के द्वारा घर घर गंगाजल अभियान चलाकर लगातार लोगों द्वार पहुंच कर पवित्र त्रिवेणी से लाया हुआ गंगाजल पहुंचाया जा रहा है, इसी क्रम में मंगलवार को भाजपा आचार्य विद्यासागर मंडल के अंतर्गत जय प्रकाश नारायण वार्ड,चेरीताल वार्ड, डॉ राजेंद्र प्रसाद वार्ड एवं महात्मा गांधी वार्ड में अभियान चलाकर लोगों के द्वार तक पहुंचकर मां गंगा का पवित्र गंगाजल पहुंचाया गया.इस अभियान में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर पवित्र गंगाजल प्राप्त कर रहे हैं।
विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने बताया कि आज घर घर गंगाजल अभियान का तीसरा दिवस है और मेरा प्रण है कि उत्तर मध्य विधानसभा में कोई भी मां गंगा का भक्त महाकुंभ न पहुंच पाने के कारण गंगाजल प्राप्त करने से अछूता रहे इसलिए विशेष रूप से उन सभी के लिए टैंकर में गंगाजल मंगवाकर उनके द्वार तक पहुंच कर गंगाजल प्रदान किया जा रहा है।
डॉ अभिलाष पांडे ने कहा कि उत्तर मध्य विधानसभा में विकास के साथ धर्म, संस्कृति और संस्कार इनको भी प्रमुखता देकर लोगों के लिए कार्य किया जा रहा है हमने इसके लिए पहले भी लोगों को मां गंगा महाकुंभ लेकर गए थे और जो किसी कारणवश छूट गए हैं उन्हें भी हम इस पुण्य प्रदाय यज्ञ में घर घर गंगाजल अभियान के माध्यम से शामिल कर रहे हैं।
प्रमुख मंदिरों में भी पहुंचाया पवित्र गंगाजल: डॉ अभिलाष पांडे
विधायक डॉ अभिलाष पांडे ने बताया कि हमने लोगों के द्वारा तक गंगाजल लेकर गए हैं एवं विभिन्न जल स्त्रोतों में भी गंगाजल को मिलाकर पवित्र किया गया है और हमारी विधानसभा के प्रमुख मंदिरों में गंगाजल ले जा कर भगवान का अभिषेक और पूजन भी कर रहे हैं।
विधायक डॉ अभिलाष पांडे का भागीरथी प्रयास
घर घर गंगाजल अभियान के दौरान पवित्र गंगाजल प्राप्त करने हेतु बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है एवं उनके द्वारा इस पुण्य फलदायी कार्य हेतु विधायक डॉ अभिलाष पांडे के प्रयासों को खूब आशीर्वाद दिया जा रहा है एवं प्रयागराज से जबलपुर उत्तर विधानसभा में गंगाजल को लोगों के द्वार तक ले जाकर दिए जाने को भागीरथी कार्य की संज्ञा दी जा रही है।
इस दौरान पूर्व महापौर प्रभात साहू,महिला मोर्चा अध्यक्ष रूपा राव,मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला,अभियान प्रभारी शैलेन्द्र राजपूत,राजकुमार गुप्ता,रमेश रैकवार, दिलीप दुबे, सुशील शुक्ला, अतुल जैन दानी, प्रतिभा भापकर, विद्येश भापकर,सोनिया रणजीत सिंह,जितेश जैन, शशांक जैन, राजेश तिवारी, कल्पना तिवारी,मनीष जैन कल्लू,राहुल पाल,राहुल रजक,निधि शर्मा, सुधा तिवारी, दिलीप पटेल, सिद्धार्थ साहू, पिंटू पटेल, प्रसन्न सोनी, राजकुमार केसरवानी, गोरी केसरवानी, मुकेश शुक्ला, कल्पना शुक्ला, सरोज शुक्ला, हिमांशु सेन, नीतू केसरवानी, सुनील जैन नेता, गणेश महाराज ,सचिन अग्रवाल,नरेंद्र खरे, पुष्पेंद्र पांडे, करण,गुड्डू चौबे,टिकेंद्र यादव आदि पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित थे।
