शहर के मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराएं – सोमेश मिश्रा

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया नगर का औचक भ्रमण

86

 

मंडला 5 मार्च 2025

बैगा-बैगी चौक से बड़ चौराहा तक नगर के मुख्य मार्ग पर सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा ने औचक भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराएं। सड़क के दोनों ओर नगरपालिका कॉम्पलेक्स की दुकानों के सामने लगाए गए पार्किंग ब्लॉक्स पर पार्किंग के निशान लगाएं। दुकान संचालकों को पार्किंग एरिया में ही वाहनों को पार्क कराने के लिए ताकीद करें। प्योर ब्लॉक्स पर गंदगी करने वाले ऑटोपार्टस की दुकानों के संचालकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही करें। जिन दुकानों में निर्धारित स्थान के बाहर तक सामग्री सजाकर रखी गई है उन पर भी फाईन लगाएं। इस दौरान एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार मंडला श्री हिमांशु भलावी, नगर निरीक्षक कोतवाली मंडला श्री शफीक खान, नगर निरीक्षक यातायात श्री ललित धुर्वे सहित पुलिस बल एवं नगरपालिका की टीम उपस्थित रही।

 

निराश्रित पशुओं को गौशाला में शिफ्ट करें

 

मुख्य मार्ग के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क पर बैठे अथवा यहां-वहां घूम रहे निराश्रित पशुओं को गौशालाओं में शिफ्ट करें। यह सुनिश्चित करें कि सड़क पर निराश्रित पशु न पाए जाएं। रेडक्रॉस चौराहे के पास अस्थाई रूप से बैठकर चारा विक्रय करने वालों को मंडी परिसर में शिफ्ट करवाएं।

 

उठाए गए सड़क पर खड़े वाहन, स्पॉट फाईन किया गया

 

कलेक्टर तथा एसपी के नगर भ्रमण के दौरान पार्किंग क्षेत्र के बाहर सड़क किनारे खड़े दोपहिया तथा चारपहिया वाहनों को पुलिस एवं नगरपालिका की टीम द्वारा जप्त किया गया। जप्त वाहनों को तत्काल थाना कोतवाली परिसर भेजा गया। जिन वाहन मालिकों ने सड़क किनारे लापरवाहीपूर्वक वाहन खड़ा किया था उन पर स्पॉट फाईन भी लगाए गए। उन्होंने निर्देशित किया कि 10 दिवस के अंदर अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि नगरपालिका एवं राजस्व की टीम नियमित रूप से इसका फॉलोअप करें।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

04:45