पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु फार्मर आईडी अनिवार्य

सीएससी सेंटर में जाकर अपनी फार्मर आइडी बनवायें किसान

91

 

मंडला 5 मार्च 2025

भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के एगोस्टैक योजना अतंर्गत प्राप्त निर्देश अनुसार प्रत्येक किसान की फार्मर आइडी बनाये जाने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। इसके अंतर्गत प्रत्येक कृषक भूमिस्वामी को एक यूनिक आईडी भारत सरकार द्वारा जनरेट कर प्रदान की जा रही है। यह किसानों को सरकारी सेवाओं का लाभ देने हेतु भारत सरकार की एक नई पहल है, इससे किसानों को वर्तमान में कृषकों को आसानी से केसीसी ऋण कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया के माध्यम से प्रदान किया जा सकेगा। इसके साथ ही मार्च 2025 के उपरांत पीएम किसान योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु फार्मर आईडी अनिवार्य होगा। वर्तमान में जिले में कुल 161244 कृषकों की फार्मर आइडी बनाये जाने का लक्ष्य है अभी तक 111654 का पंजीकरण सफलतापूर्वक कराया जा चुका है।

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा जिले के समस्त पीएम किसान योजना लाभार्थी किसानों से यह अपील की गई है कि अपने क्षेत्र के पटवारी, स्थानीय युवा से संपर्क कर अथवा अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर अपनी फार्मर आइडी बनवायें। साथ ही ऐसे कृषक जिनको फॉर्मर आईडी बनवाते समय मोबाईल पर ओटीपी न आना जैसी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है वे अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क करने अपने आधार से अपने मोबाईल नंबर को लिंक करवायें। प्रत्येक तहसील में पंचायत स्तर पर आगामी 20 मार्च तक कैंप लगाने के निर्देश जारी किये गये हैं। उक्त कैंपों में संबंधित कृषक पहुंचकर अपनी फार्मर आईडी तैयार करवा सकते हैं। फार्मर आईडी से किसानों को भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

23:23