दोषियों पर आएगी आंच या हो जाएगी गोल-गोल जांच कागज में बनी है रोड पर धरातल से है गायब ग्रामीणों द्वारा जिम्मेदारों से की गई शिकायत

125

रेवांचल टाइम्स – मंडला आदिवासी बाहुल्य जिले म सरकरी खजाने की लूट मची हुई है और योजनाए में विकास के नाम पर कागजो क पेट भर के खजाने खाली किया जा रहा है और जिम्मेदारों ने अपने कान नाक मुँह बंद कर सब बेथ कर देख रहें है!
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत घुघरी की ग्राम पंचायत इमलीटोला के पोषक ग्राम ईश्वरपुर में मुख्य मार्ग से अस्पताल तक एक सीसी रोड का निर्माण कागजों में दिखाई दे रहा है जिसका भुगतान किया जा चुका है लेकिन ग्रामीणों की माने तो यह रोड धरातल से गायब है जिसकी शिकायत उपसरपंच व पंच समेत अनेक ग्रामीणों द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों से की गई है। शिकायत पत्र पर उल्लेख है कि वर्क नंबर 58338615 स्वीकृत सीसी रोड धरातल पर नहीं बनाई गई है और सरपंच सचिव द्वारा दिनांक 28 -06-2023 को उक्त रोड की राशि 01लाख 52 हजार 7 सौ 75 रुपए शिखर स्टोन क्रेशर एवं 01 लाख 45 हजार 8 सौ 88 रुपए गजेंद्र राय के नाम पर फर्जी बिल लगाकर डाली गई है। इस तरह लगभग तीन लाख रूपए का बंदरबाट किए जाने का आरोप सरपंच, सचिव, उपयंत्री, क्षेत्रीय जनपद सदस्य एवं मटेरियल सप्लायर पर लगाए गए हैं इस मामले में दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई है। अब देखने वाली बात है कि दोषियों पर आएगी आंच या गोलमोल हो जाएगी जांच। ग्रामीणों के अनुसार यह मामला स्पष्ट हुये भ्रष्टाचार को प्रमाणित कर रहा है। जानकर भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपने निजी स्वार्थो के चलते मूक दर्शक बनके सब देख रहे है!

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

07:07