अतिथि शिक्षकों का तीन महीने का मानदेय लंबित र्होली का त्यौहार सर पर

साहब, होली पर्व मनाएं कैसे , दाना-पानी का जुगाड कर पाने की भी मुसीबत समय पर मानदेय भुगतान के बिना

97

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला अतिथि शिक्षकों का मानदेय प्राय: अधिकतर विकासखंडों में दिसंबर 2024 से ही पेंडिंग में पड़ा हुआ है। इस संबंध में संगठन के द्वारा तमाम प्रयास किए जाने के बाद भी शासन-प्रशासन ने अब तक भी इस भीषण समस्या का समाधान निकाल नहीं सका है । जबकि होली जैसा खर्चीला और खुशहाली का पर्व सर पर आकर खड़ा है।
बता दें कि अपवाद स्वरूप जिले के कोई विकासखंड के अलावा अधिकतर विकासखंडों के हजारों अतिथि शिक्षकों का मानदेय दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक का उनके खातों में जमा नहीं हो सका है। जबकि मार्च का महीना भी एक तिहाई बीत चुका है, इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों से लगातार संगठन के द्वारा संपर्क का दौर जारी है। समय पर मानदेय भुगतान को लेकर हाल ही के 7 मार्च को लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के द्वारा भी आदेश जारी किए गए हैं। जिसका पालन जिले में दिखाई नहीं दे रहा है।और तो और मानदेय समय पर खातों में जमा करने से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं आ रही है। जिसके कारण होली का पर्व खुशहाली के साथ मानना तो दूर जिले के हजारों अतिथि शिक्षक परिवारों की रसोईयों के चूल्हे भी अच्छी तरह जल पायें यह बड़ी मुसीबत है। अतिथि शिक्षकों को समय पर मानदेय का भुगतान किया जाए इस मांग को लेकर संगठन हमेशा शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने आवेदन-निवेदन से लेकर भूख हड़ताल जैसी संविधानिक प्रकिया अपना चुका है। बावजूद समय पर मानदेय भुगतान कराने किसी की रुचि दिखाई नहीं दे रही है।
मानदेय समय पर पाने की मांग के चलते नियमितीकरण की मांग भी कमजोर,इधर अप्रैल से नौकरी जाने की भी खा रही चिंता
समय पर मानदेय भुगतान कराए जाने की मांग हमेशा करते रहना पड़ता है। जिससे प्रतीत होता है,कि सरकार की मनसा नियमितीकरण की लंबित मांग की ओर से अतिथि शिक्षक परिवार का ध्यान अलग कराने की है। दूसरी ओर अप्रैल की अंतिम तिथि को नौकरी भी जाने की चिंता सभी को खा रही है, क्योंकि विभाग ने इस संबंध में आदेश पहले ही जारी कर चुके हैं।वैसे भी हजारों अतिथि शिक्षक हर शिक्षा सत्र आते ही या सरकार की कोई भी नीति आते ही काम से अलग किये जाते रहे हैं,जो घर के न घाट के हो रहे हैं।
अतिथि शिक्षक परिवार मंडला से जिला अध्यक्ष पी.डी. खैरवार ने शासन प्रशासन से अपील की है, कि अतिथि शिक्षकों के खाते में कम से कम फरवरी 2025 तक का मानदेय आज के आज भुगतान करा दिया जाए, ताकि होली पर्व के साथ-साथ उनके परिवार के लिए दाना-पानी का इंतजाम तो किया जा सके।अन्यथा की स्थिति में होली पर्व में भी इस समस्या के समाधान को लेकर आंदोलन जैसी कार्यवाही करने के लिए संगठन को विवश होना पड़ेगा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

01:45