पानी के लिए मची त्राहि त्राहि जल जीवन मिशन की दुर्गति पड़ी भारी

37

रेवांचल टाईम्स – मंडला, गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है गर्मी के मौसम में पानी की समस्या ज्यादा परेशान करती है और लोग इस समय पानी की समस्या से परेशान होने लगे हैं लगातार पानी की समस्या को लेकर खबर प्रकाशित की जा रही है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है जल जीवन मिशन की दुर्गति मंडला जिले में हो गई है जिसे सुधारने के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहा है जल जीवन मिशन के काम तेजी के साथ पूरे नहीं कराई जा रहे हैं इसकी वजह से पानी की समस्या दूर नहीं हो पा रही है जल जीवन मिशन के काम जहां देखो वहां अ धर में लटके हुए हैं प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन नहीं किया जा रहा है चर्चा तो यह भी चल रही है कि अधूरे काम को ही ग्राम पंचायत को हैंडोवर करने की कोशिश की जा रही है या कर दी गई है सही क्या है इस विषय में जांच पड़ताल कराई जाए बिना पूरा काम कराई ग्राम पंचायत को हैंडोवर नहीं करने के आदेश जारी किए जाएं जहां इस तरह का कार्य कर दिया गया है वहां की जांच की जाए कि आखिरकार पंचायत को बिना काम पूरा किये कैसे हैंडोवर कर दिया गया पानी की समस्या सुलझाने के लिए संबंधित विभाग विशेष ध्यान नहीं दे रहा है सिर्फ औपचारिकता पूरी कर रहा है जन अपेक्षा है तत्काल इस विषय पर ध्यान दिया जाए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

01:59