महाविद्यालय में स्पेक्ट्रोस्कॉपी विथ बेसिक कांसेप्ट विषय पर व्याख्यान का आयोजन

4

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम के मार्गदर्शन में और रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो रविन चौहान द्वारा एक दिवसीय विषय विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ मुख्य वक्ता डॉ राकेश चौरे, सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र, पीएम श्री एक्सीलेंस शासकीय जटा शंकर त्रिवेदी कॉलेज बालाघाट मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया। प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम द्वारा अपने उद्बोधन में विषय विशेषज्ञ व्याख्यान में मुख्य वक्ता द्वारा बताई बातों को छात्र छात्राओं को ध्यान से सुनने और अमल करने की बात कही। विषय विशेषज्ञ डॉ राकेश चौरे द्वारा स्पेक्ट्रोस्कॉपी विथ बेसिक कांसेप्ट पर छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। स्पेक्ट्रोस्कॉपी में माइक्रोवेव, यूवी और इन्फ्रारेड तरंगों के साथ साथ स्पेक्ट्रोस्कॉपी के बारे में बहुत ही सरल, सहज भाषा में मुख्य वक्ता ने अपने विचार रखे। बी. एससी. प्रथम द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने विषय विशेषज्ञ व्याख्यान में पूरी लगन और रुचि के साथ व्याख्यान को ध्यान से सुना, मुख्य वक्ता के व्याख्यान के बाद छात्र छात्राओं ने वक्ता से प्रश्न भी किए। कार्यक्रम के अंत में डॉ. प्रियंका चक्रवर्ती द्वारा मुख्य वक्ता डॉ राकेश चौरे, सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र का एक दिवसीय विषय विशेषज्ञ व्याख्यान के लिए आभार व्यक्त किया, साथ ही प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम और महाविद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी और छात्र छात्राएं का भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ. कुलभूषण रजक का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ. एम के बघेल, डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. जे एस उर्वेती, डॉ. राजेश मासतकर, डॉ. आर एस धुर्वे, डॉ. नवल सिंह लोधी साथ ही महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

02:30