बजाग में साहू समाज ने हर्षों उल्लास से मनाई मां कर्मा बाई जयंती

राममंदिर परिसर में हुए धार्मिक आयोजन

61

दैनिक रेवांचल टाइम्स – बजाग भक्ति, त्याग, समर्पण की देवी और भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा बाई की जयंती नगर में भक्ति भाव और आस्था के साथ मनाई गई।नगर के साहू समाज के अधिकांशत लोगो ने इस मौके पर अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। कर्मा देवी की जयंती पर नगर का वातावरण भक्ति मय और उल्लास पूर्ण रहा।समाज के लोग सुबह से ही स्थानीय राममंदिर में एकत्रित हुए। जहां भक्ति भाव से मां कर्मा देवी की पूजा अर्चना की गई।इस अवसर पर राममंदिर परिसर में सामाज की महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन गाकर पर्व की खुशियां मनाई गई ।समाज के महिला पुरषों ने धार्मिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।पूरे दिन कथा पूजा और धार्मिक अनुष्ठानों का दौर चलता रहा।समाज के लोगो ने मां कर्मा जयंती पर एक दूसरे को बधाईयां दी। जयंती के मौके पर राममंदिर में समाज जनों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।जहा ग्राम के लोगो ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस विशाल आयोजन में नगर के साहू समाज के समाजसेवियों सहित नगरवासियों का सहयोग रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

06:37