वित्तीय समावेशन कार्यशाला का आयोजन

42

 

हर नागरिक को बैंकिंग सुविधाएं और वित्तीय सेवाओं का लाभ मिले

बैंकिंग सुविधाओं को घर-घर पहुंचने के लिए आयोजित हुई कार्यशाला

रेवांचल टाईम्स – बजाग आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद पंचायत बजाग के सभागार में एक दिवसीय वित्तीय समावेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में वित्तीय समावेशन से संबंधित सभी विभागों के विकासखंड स्तर के प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से सहभागिता की । कार्यशाला का संचालन मुंशी लाल धुर्वे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग की अध्यक्षता में हुआ। इस कार्यशाला में माइक्रोसेव कंसलटिंग टीम के दिल्ली से रवि कौशल सीनियर कंसल्टेंट एवं मोहम्मद आदिल स्टेट कोऑर्डिनेटर भोपाल से आए सदस्यों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी से चर्चा की। इसमें प्रमुख रूप से रवि शंकर एलडीएम डिंडोरी, अर्श अली चौधरी वरिष्ठ प्रबंधक इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक, विजय तिवारी शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बजाग, नरेन्द्र पांडे आजीविका मिशन, एनआरएल, एबीएम, बैंक बीसी एजेंट, बीसी सखी, एनआरएलएम, एबीएफ बजाग सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। डॉ विकास जैन आकांक्षी ब्लॉक फेलो बजाग (नीति आयोग) ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशाला का उद्देश्य ब्लॉक में कार्य कर रहे बी सी सखी एवं बैंक बीसी को प्रशिक्षण देना एवं वित्तीय समावेशन की जानकारी एवं शासन की योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण देना था।कार्यशाला में आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के बारे में व्यापक जानकारी दी गई। इसके बाद सामाजिक विकास और वित्तीय समावेशन विषय पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें कार्यशाला के सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी की। इस दौरान यह तय किया गया कि वित्तीय समावेशन कार्यक्रम को जनपद पंचायत बजाग के प्रत्येक पंचायत तक पहुंचाना आवश्यक है। जिससे सभी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिल सके। ग्रुप गतिविधियों के माध्यम से यह भी चर्चा की गई कि जनपद में वित्तीय समावेशन को प्रभावी रूप से लागू करने में किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और उन समस्याओं का समाधान कैसे किया जा सकता है। प्रत्येक समूह ने अपनी चर्चाओं को माननीय अधिकारियों और अन्य प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत किया।कार्यशाला का उद्देश्य जनपद के सभी क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करना , जिससे हर नागरिक को बैंकिंग सुविधाएं और वित्तीय सेवाओं का लाभ मिल सके। सभी प्रतिभागियों ने कार्यशाला की सफलता की सराहना की और इसे जनपद बजाग़ में वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

00:39