मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथशाह की प्रतिमा का अनावरण किया

33

 

मंडला 31 मार्च 2025

प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने सोमवार को ग्राम पंचायत जामगाँव, विकासखंड नैनपुर में स्थित गोंड़वाना साम्राज्य के महाराजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथशाह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर नगरपालिका नैनपुर अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सालिनी साहू, समाजसेवी श्रीमती श्रद्धा उइके, एसडीएम नैनपुर श्री आशुतोष ठाकुर सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

23:02