प्रतिवर्ष अनुसार हुई जवारे कलश की स्थापना सज गए दरवार, भक्ति मय हुआ नगर..
रेवांचल टाईम्स – मंडला इन दिनों नवरात्र का पावन पर्व चल रहा है नगर से लेकर गांव गांव में देवी दुर्गा मंदिर और खेरमाई मंदिरो में भक्तों की धूम मची हुई हैं भक्ति मय हो चुका है।
वही जानकारी के अनुसार नगर पंचायत भुआ बिछिया क्षेत्र अंतर्गत खेरमाई मंदिर भुआ, सरदार भगत सिंह वार्ड नं 14 में प्रतिवर्ष की तरह सनातन हिन्दू नववर्ष में नवरात्रि के परम पावन पर्व के अवसर पर ज्वारे-कलश की स्थापना की जाती है। नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालुजन खेरमाई माता के मंदिर में कलश, शीतला तथा खप्पर बोने हेतु भारी संख्या में आते हैं। नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक खेरमाई मंदिर में पंडा एवं सभी स्थानीय श्रद्धालुजनों द्वारा भजन, जस गायन किए जाते हैं, सुबह शाम भव्य आरती होती है तथा नौवें दिन कलह शीतला खप्पर ज्वारे का विसर्जन कार्यक्रम होता है, जिसमें आसपास के सभी क्षेत्रों से श्रद्धालुजन, मातृशक्तियां विसर्जन के चल समारोह कार्यक्रम में भारी भीड़ के साथ शामिल होते हैं।
