ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहगाँव ने सौरभ शर्मा को जमानत मिलने पर धरना प्रदर्शन कर किया पुतला दहन
रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार मंडला जिले के ब्लाक मुख्यालय मोहगाँव में निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े के नेतृत्व में मंडला डिण्डौरी सडक मार्ग स्थित बड चौराहा कांग्रेस कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया, तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार मोहगाँव को ज्ञापन सौंपा गया।
वही निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े ने सौरभ शर्मा को जमानत मिलने पर मध्यप्रदेश सरकार को भ्रष्टाचारियों का संरक्षण देने की बात कही, वही कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारे बाजी किये। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
