अनुपयोगी साबित हो रहे कचरा घर कचरा एकत्रित होने की वजह पानी एकत्रित हो रहा

16

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले की अधिकांश पंचायतों में बने कचरा घर अनुपयोगी साबित हो रहे हैं। शहर के सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ-सफाई रहे जिसके लिए लाखों की लागत से कचरा एकत्रित करने के लिए कचरा घर बनाया गया है। लेकिन वह शोभा की पार्वती बन चुके हैं उन कचरा घरो में कचरा एकत्रित करना तो दूर, यहां नियमित साफ-सफाई तक नहीं होती और कचरा की जगह पानी एकत्रित हो रहा है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरबसपुर में स्कूल के पास कचरा घर बनाया गया है ताकि गांव का कचरा एकत्रित कर सके लेकिन कचरा एकत्रित होने की जगह पर पानी एकत्रित हो रहा है। जिससे गन्दगी और मच्छर पनप रहे हैं वहीं स्कूल के पास होने के कारण दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कई वर्षों से गांव में पानी की समस्या से यहां-वहां भटकना पड़ता है लेकिन पंचायत सिर्फ निर्माण कार्यों में ज्यादा रुचि लेती है। गांव में अभी तक पानी की पाइप लाइन तक नहीं पहुंच पाई है। जिससे गांव वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.