समाधान ऑनलाईन एवं 100 दिवस वाले प्रकरणों पर विशेष फोकस करें – सीईओ

समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

12

 

 मंडला 21 अप्रैल 2025

जिला योजना भवन में समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट ने कहा कि समाधान के एट्रीब्यूट्स आ चुके हैं सभी विभाग प्रमुख इसके बिन्दुओं का गंभीरतापूर्वक अध्ययन करते हुए संबंधित प्रकरणों के साथ-साथ 100 दिवस से अधिक समय से लम्बित सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों पर विशेष फोकस करें। आगामी 28 अप्रैल को इसकी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोमवार की शाम तक जिले की रैकिंग जारी होनी है इसलिए शाम तक अधिक से अधिक प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण दर्ज कराएं। न्यायालय के अवमानना के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रकरण में कम्पलाईंस करें तथा उक्त के संबंध में न्यायालय में प्रस्तुत किए गए प्रतिवेदन की एक प्रति जिला शाखा में उपलब्ध कराएं। साथ ही डब्ल्यूपी के सभी प्रकरणों में समुचित जवाब लगाएं। डब्ल्यूपी के प्रत्येक प्रकरण के लिए अलग से केस फाईल तैयार करें। उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिले में 5 केन्द्रों में खरीदी प्रारंभ नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं सोमवार से उन केन्द्रों में खरीदी प्रारंभ कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि कृषकों को उपार्जन केन्द्र में किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। साथ ही खरीदी गई फसल का परिवहन भी समांतर रूप से कराना सुनिश्चित करें। नरवाई प्रबंधन के विषय में श्री कूमट ने कहा कि वर्तमान में यह विषय शासन की प्राथमिकता में है इसलिए कृषकों को नरवाई प्रबंधन के लिए जानकारी एवं जागरूकता होनी चाहिए। सुपरसीडर, हेपीसीडर, स्ट्रारीपर आदि उपकरणों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे कृषकों को खेतों की सफाई के लिए वैकल्पिक तरीकों की जानकारी मिल सके। बैठक में आयुष्मान, समग्र ई-केवाईसी, पात्रतापर्ची, धरती आबा, जल जीवन मिशन, चुटका परियोजना, जल गंगा संवर्धन तथा अंतर्विभागीय बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

23:54