खेत तालाब और परकोलेशन टैंक के माध्यम से वर्षा जल का अधिक से अधिक संचयन करें – श्री श्रेयांश कूमट
मलपठार में जल संवर्धन पर केंद्रित हुई पानी चौपाल
मंडला 22 अप्रैल 2025
सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट जनपद पंचायत मंडला अंतर्गत ग्राम पंचायत खुर्सीपार के ग्राम मलपठार में मंगलवार को जल संरक्षण और संवर्धन के उपायों पर केंद्रित ’पानी चौपाल’ कार्यकम में शामिल हुए। उन्होंने जल बचाने के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया, जिसमें डकवेल रिचार्ज और अन्य पारंपरिक तकनीकों को अपनाने की सलाह दी। सीईओ जिला पंचायत ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के तहत खेत तालाब और परकोलेशन टैंक के माध्यम से वर्षा जल का अधिक से अधिक संचयन करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अमृत सरोवर, बावड़ी जीर्णाेद्धार और नए कूपों के निर्माण पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मनरेगा अधिकारी श्रीमती ऋतु तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मंडला श्री विनोद भरावी, सहायक यंत्री श्री आदित्य पाण्डेय, एपीओ और क्षेत्रीय उपयंत्री सहित संबंधित सचिव, जीआरएस उपस्थित थे। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) की टीम ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
