समय से पूर्व सुनिश्चित करें आदि उत्सव की तैयारियाँ – श्री सोमेश मिश्रा
मंडला 23 अप्रैल 2025
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बिछिया में आदि उत्सव की तैयारियों के संबंध में बिछिया अनुविभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि रामनगर में आयोजित होने वाले आदि उत्सव की सभी तैयारियाँ समय से पूर्व सुनिश्चित करें। गर्मी को देखते हुए पेयजल तथा शीतल पेय आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखें। बैठक के दौरान उन्होंने सहायक आयुक्त ट्राईबल एवं सीईओ जनपद पंचायत बिछिया से कार्यक्रम की तैयारियों के विषय में जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि 4 एवं 5 मई के लिए कार्यक्रमों की सूची तैयार करें। 4 मई को ओपनिंग ईवेंट के बाद हेल्थकैम्प एवं एमिल्को के कैम्प का आयोजन करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए शाम का समय निर्धारित करें। बैठक में बिछिया जनपद क्षेत्र, बिछिया नगर परिषद, मोहगांव तथा घुघरी क्षेत्र से सामूहिक मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना में शामिल होने वाले जोड़ों के विषय में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम बिछिया सुश्री सोनाली देव, एसी ट्राईबल श्रीमती वंदना गुप्ता, सीईओ जनपद पंचायत बिछिया श्री रमेश मंडावी, तहसीलदार बिछिया, बीईओ मंडला श्री रंजीत गुप्ता सहित संबंधित उपस्थित रहे।
