मंडला 23 अप्रैल 2025
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बिछिया विकासखंड के ग्राम भौंदा में स्थित सार्वजनिक पेयजल कूप रिचार्ज के लिए नया डकवेल निर्माण किया जायेगा। बुधवार को बिछिया विकासखंड के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने नवीन डकवेल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कूप रिचार्ज डकवेल बनाते समय आसपास के कैचमेंट एरिया की मैपिंग करें, इसके आधार पर ही डकवेल निर्माण के लिए स्थल का चयन करें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, जनपद पंचायत बिछिया अध्यक्ष श्रीमती सकुना उइके, एसडीएम बिछिया सुश्री सोनाली देव, सीईओ जनपद पंचायत श्री रमेश मंडावी, विकासखंड प्रबंधक श्रीमती शाहीन परवीन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
