मैया अभियान के सदस्यों ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए भारतीयों को दी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि :लिया अनवरत सेवा का संकल्प

7

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी… रविवार प्रातः 7 बजे आयोजित माँ नर्मदा स्वच्छता सेवा ” मैया अभियान ” के सदस्यों ने पुल समीप घाटो की सफाई की। घाट में फैली प्लास्टिक पन्नियों को जलाया गया एवं नर्मदा नदी में फैली प्लास्टिक बोतलों , गंदे कपडे , दूषित सामग्री को निकाला गया । मैया अभियान के सेवादारों ने लगभग एक टेक्टर कचरा घाटो से निकल कर घाटो को स्वच्छ किया। 22 अप्रेल को पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए निर्दोष भारतीयों को 2 मिनिट मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । मैया अभियान के सभी सदस्यों अनवरत सेवा का संकल्प भी लिया। रविवार को आयोजित स्वछता सेवा में डॉ संतोष परस्ते , वरिष्ठ शिक्षक शाहिद खान , आर पी कुशवाहा , शिक्षक जितेंद्र दीक्षित , राम विशाल मिथलेश , भागवत यादव , मनोज चौकसे , आशीष तिवारी , अवध गोहिया , माही ,ओम वीर जाट संतोष परमार , यथार्त यादव ने श्रम दान किया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

22:14