जिले में पेयजल की समस्या न रहे, ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें – मंत्री श्रीमती संपतिया उइके

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की

8

 

मंडला 27 अप्रैल 2025

प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि जल जीवन मिशन, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य सुविधाएं और जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करें। जिससे नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से मिले। उन्होंने जल जीवन मिशन के समस्त निर्माण कार्यों को पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके शनिवार को जनपद पंचायत घुघरी सभाकक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रही थी। इस अवसर पर विधायक श्री नारायण सिंह पट्टा, जिला भाजपा महामंत्री श्री नीरज मरकाम, जनपद पंचायत घुघरी के अध्यक्ष श्रीमति जनिया बाई मरावी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति कौशल्या मरावी एवं श्रीमति गीता मरावी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सभी जनपद सदस्य, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वनपरिक्षेत्र अधिकारी, सहायक यंत्री, सरपंच/सचिव, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं सभी विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मंत्री श्रीमति सम्पतिया उइके के द्वारा आयोजित बैठक में जनपद पंचायत घुघरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी ग्राम, मजरा, टोला में पेयजल की समस्या नही होनी चाहिए। बैठक में पीएचई विभाग और हॉलोन परियोजना के अधिकारियों को निदेर्शित किया कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने सरपंचों/सचिवों को निर्देशित किया कि विभागीय ठेकेदारों के द्वारा कार्य पूर्ण करने और तीन माह तक परीक्षण के बाद ही सभी पहलुओं में संतुष्ट होने पर पेयजल परियोजना को हेण्डओवर में लें। किसी भी प्रकार के आधे-अधूरे कार्यों को हेण्डओवर न लें। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती संपतिया उइके के द्वारा अत्यन्त महत्वकांक्षी अभियान जल गंगा सवर्धन अभियान की भी समीक्षा की गई तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल संरक्षण एवं सवर्धन से संबंधित विभिन्न कार्य जैसे- अमृत सरोवर, खेत तालाब, कुआं रिचार्ज तथा तालाबों के मरम्मत कार्यों को अधिक से अधिक स्वीकृत करायें।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

09:40