धनौली में बन रहे उपस्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण में श्रमिको को मिल रही कम मजदूरी
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – ग्राम पंचायत धनौली में उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें मजदूरों का निर्धारित शासकीय दर से भुगतान नहीं किया जा रहा है बताया गया कि भवन निर्माण के कार्य में लगे मजदूरों को ठेकेदार द्वारा कम दर पर मजदूरी भुगतान किया जा रहा है भवन में कार्य करने वाले मजदूरों ने आरोप लगाया है कि उपस्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में ठेकेदार द्वारा पूरे आठ घंटे कड़ी मेहनत का कार्य तो लिया जाता है परंतु उसके एवज में कम मजदूरी प्रदाय की जा रही है श्रमिको की माने तो चिलचिलाती गर्मी में पसीना बहाने के बाद भी संतोष जनक भुगतान नहीं मिल पा रहा है मजदूरों ने बताया के भवन निर्माण में महिला एवं पुरुष श्रमिको को 200 सौ रूपये प्रतिदिवस के मान से साप्ताहिक भुगतान किया जा रहा है मजदूरों ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि हम इसकी शिकायत भी नहीं कर सकते नहीं तो काम से निकाल दिए जाने का भय भी है मजदूरों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा शासकीय भवन के निर्माण में कम से कम शासकीय दर पर भुगतान दिया जाना चाहिए। जो कि दैनिक मजदूरी दर दो सौ इकसठ रुपए प्रतिदिवस निर्धारित है देखा गया है कि निर्माण स्थल पर मजदूरों से कार्य करवाने के दौरान उनकी सुरक्षा के कोई इंतजाम भी नहीं है कड़ी धूप में सिर के बचाव के लिए बिना हेलमेट लगवाए ही कार्य कराया जा रहा है निर्माण एजेंसी श्रमिकों के लिए बनाए गए श्रम नियमों का उल्लंघन कर रही है ग्राम धलौनी में 55 लाख की लागत से उपस्वास्थ्य भवन का निर्माण कराया जा रहा हैं और भवन का कार्य लगभग तीन माह से जारी है
इनका कहना है
अगर मजदुरी कंम मिल रही हैं तो मजदुरो को काम नहीं करना चाहिए फिर भी मैं संबंधित ठेकेदार को बता देती हुं। सुरुचि परस्ते इंजीनियर
