हॉस्पिटल मे दस्तक सह स्टाप डायरिया अभियान का शुभारंभ ….
दैनिक रेवाचल टाइम्स सिवनी – केवलारी स्वास्थ्य मंत्रालय मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा “दस्तक सह स्टॉप डायरिया राज्य स्तरीय अभियान के शुभारंभ अवसर पर सिविल हॉस्पिटल मे दिनांक 25 जून मंगलवार को दोपहर समय प्रारम्भ किया गया । एक माह तक चलने बाले इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर उपास्तिथ ए के लाकरा खंड चिकित्सा अधिकारी, सुभाष बघेल पूर्व जनपद अध्यक्ष ,सुधीर पांडेय “नंदू” सांसद प्रतिनिधि, रमाशंकर महोबिया, रफीक खान, प्रभात साहू समाजसेवीयो, दारा सिंह जंघेला पार्षद पति बार्ड नंबर 13 ,श्रीमति आई के अड़कने बीईई, दीपक साहू वीपीएम, मंतोष नरवेती वीसीएम, दीपमाला श्रीवास्तव सीओएम, आहूति साहू एफडी, श्रीमति गंगा कुशराम एएनएम, अमित तिवारी डीईओ, सुश्री मयूरी अंतरा फाऊंडेशन, सुश्री रेशमा अंतरा फाऊंडेशन सहित अन्य कर्मचारीयो की गरिमामय उपास्तिथी मे 25 जून से 27 अगस्त तक चलने बाले अभियान का शुभारंभ किया । इस अभियान मे घर-घर जाकर बच्चों के स्वास्थ्य की बाल्यकालीन बीमारियों की पहचान एवं त्वरित उपचार/रेफरल सुनिश्चित किया जाएगा। अभियान का प्रमुख उद्देश्य बाल मृत्यु प्रकरणों में कमी लाना है। खंड चिकित्सा अधिकारी ओर आई के अड़कने बीईई ने बताया कि दस्तक अभियान के अन्तर्गत बीमार नवजातों और बच्चों की पहुँच, प्रबंधन एवं रेफरल एवं अस्पताल से छुट्टी प्राप्त बच्चों का फोलोअप किया जाएगा। 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों में विटामिन ‘ए’ की खुराक का अनुपूरण और 0 से 5 आयु वर्ष के बच्चों में दस्त की पहचान एवं नियंत्रण के लिये ओ.आर. एस. एवं जिंक का वितरण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही 0-5 आयु वर्ष के बच्चों में निमोनिया, जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलम्ब, गंभीर कुपोषण की त्वरित पहचान और प्रबंधन का कार्य किया जाएगा। 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों में गंभीर अनीमिया की स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन के साथ शिशु एवं बाल आहारपूर्ति सम्बन्धी समझाइश समुदाय को दी जाएगी। आंशिक रूप से टीकाकृत बच्चों या टीकाकरण से छूटे बच्चों की स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक निदानात्मक कार्रवाई की जाएगी। 5 वर्ष तक के बच्चों में श्रवण बाधिता और दृष्टिदोष की पहचान एवं उपचार का कार्य किया जाएगा। समस्त चिन्हांकित अनीमिक बच्चों में सिकल सैल अनीमिया की पहचान की जाकर उपयुक्त व्यवस्था की जाएगी।