ग्राम मवई में आतंकवाद के विरोध में विशाल यात्रा एवं पुतला दहन कार्यक्रम संपन्न
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खण्ड मवई में आज ग्राम मवई में विश्व हिंदू परिषद एवं एकल अभियान के संयुक्त तत्वावधान में पहल गांव में धर्म के आधार पर हुए नरसंहार के विरोध में एक विशाल यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा मालगुजारी बाड़ा से प्रारंभ होकर बस स्टैंड मुंबई तक निकाली गई। बस स्टैंड पर पहुँचकर आतंकवाद का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस घटनाक्रम को लेकर आम जनता में आतंकवाद के प्रति गहरा आक्रोश देखने को मिला। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बलदेव राजपूत, धर्म प्रसार प्रखंड के प्रमुख भगत राम धुर्वे सहित अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद की निंदा करते हुए एकजुट होकर इसके खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की।
