बजाग अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में 20 लोगो ने किया रक्तदान

28

 

डा.दीपेंद्र धुर्वे की पहल में रक्तदान करने आगे आए रक्तदाता

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपेंद्र धुर्वे के नेतृत्व में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।आयोजित शिविर में 20 रक्तदाता 20 यूनिट रक्तदान कर पुण्य के भागीदार बने।इस अवसर पर चिकित्सीय स्टॉफ ,पत्रकार, और स्थानीय नागरिकों सहित छेत्रीय लोगो ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। सभी लोगो ने रक्तदान कर इस नेक कार्य में अपनी सहभागिता निभाई।
वही खंड चिकित्सा अधिकारी की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग द्वारा किए गए इस आयोजन की लोगो ने भरपूर सराहना करते हुए कहा की रक्तदान जैसे महान कार्य में सभी लोगो को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीबीएमओ सहित चिकित्सीय स्टॉफ ने भी रक्त दान किया ।शिविर के आयोजन पर बीएमओ सहित अस्पताल प्रबंधन ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर बीएमओ दीपेंद्र धुर्वे ने बताया की लोगो द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार अथवा दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता हैं खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती हैं उन्होंने कहा की खून की आपूर्ति के लिए लोगो को आगे आना चाहिए। उन्होंने बताया की इसी महीने सीएचसी बजाग में भी बल्ड स्टोरेज यूनिट की इकाई स्थापित होने जा रही हैंजिससे गर्भवती महिलाओ और सिकल सेल जैसी बीमारियों के जरूरतमंदो की मदद हो सकेगी। आयोजित शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं ने बताया की रक्तदान करने के बाद शरीर में सुख,संतुष्टि और शांति का भाव महसूस हुआ सभी लोगो को इस महान कार्य का हिस्सा बनना चाहिए। इस शिविर के आयोजन को सफल बनाने में बीएमओ डा.दीपेंद्र धुर्वे, सीएचओ अक्षय कुमार, बबीता राठौर, मोहसिन खान लैब प्रभारी,प्रमोद नागेश, मनोज धुर्वे, गेंद लाल, फूलदास,टेकलाल, एवं जिले की ब्लड यूनिट संचय करने बाली टीम सहित चिकत्सीय स्टाफ और स्थानीय नागरिकों का सहयोग रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.