जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नावघाट में किया गया श्रमदान
मंडला 8 जून 2024
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आमजन की सहभागिता से जल स्त्रोतों के संरक्षण और पुर्नजीवन के उद्देश्य से श्रमदान किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को मंडला नगरपालिका क्षेत्र के नावघाट में श्रमदान के माध्यम से घाट में एकत्रित मिट्टी साफ की गई तथा नर्मदा नदी से अवांछित वनस्पतियों को हटाया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, माया गुप्ता सहित अन्य पार्षद, भीष्म द्विवेदी, अनुराग चौरसिया, संजय गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने कहा कि जीवन दायिनी नर्मदा तथा उनके तटों को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। यदि समय रहते नर्मदा जी के संरक्षण के लिए कारगर प्रयास नहीं किए गए तो आने वाले समय में गंभीर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने आव्हान किया कि नर्मदा जल में किसी भी प्रकार के अपशिष्ट प्रवाहित न करें। नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि गीले तथा सूखे कचरे को अलग-अलग संग्रहित करें तथा उन्हें कचरे वाली गाड़ी में ही डालें। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते हुए उपस्थितजनों से सहभागिता की अपील की।