मंडला के खैरी में सजा माता भव्य एवं दिव्य दरबार- एक ही पंडाल में बिराजे51 शक्तिपीठ माता की दर्शन करने उमड रहा भारी जन सैलाब

11

रेवांचल टाईम्स – मंडला, इन दिनों मंडला नगर के बड़ी खेरी में भव्य पंडाल के अंदर ही माँ दुर्गा के 51 शक्तिपीठ बनाया गया है जहां पर इस नवरात्रि में भक्तों का ताता लगा हुआ हैं,
वही नवरात्र 3 अक्टूबर से पावन नवरात्र पर्व शुरू हो गई है, जहाँ पर पूरा नगर माँ की भक्ति मय हो चुका हैं और पंडाल से लेकर देवी मंदिरो में भक्तों का तांता लगा हुआ है, और पूरा मंडला शहर में जगह जगह माता रानी की आकर्षक प्रतिमाएँ विराजमान हैं और माता के भव्य पंडाल सजाए गए हैं, किंतू मंडला शहर के खैरी में स्थित बाहुबली पंडाल इस समय पूरे शहर के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, इस बार खैरी दुर्गोत्सव समीती न बहुत ही भव्य व आकर्षक रूप से मां दुर्गा पंडाल का निर्माण किया है, जंहा पूरे 51 शक्तिपीठों का स्थापना किया गया है, जिनके दर्शन करने भक्त दूर दूर से आ रहे हैं, और प्रतिमा के चलते पंडाल माता रानी की भक्तों के लिए बहुत खास है यंहा माता जी की 51 शक्तिपीठों का एक साथ दर्शन करने का सौभाग्य भक्तों को प्राप्त हो रहा है, मां दुर्गा की नौ स्वरूपों के बारे तो हर कोई जानता है, और नवरात्र पर्व में माता की इन्हीं नो शक्ति के रूपों की आराधना किया जाता है, इस नवरात्र पर्व में माता की मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है, किंतू इन सब में माता की 51 शक्तिपीठों का महत्व अलग ही होता है, 51 शक्तिपीठ पूरे भारत देश के साथ साथ अन्य देश में भी माता के शक्तिपीठ स्थानों पर स्थापित है, देवी पुरराण में-51 शक्तिपीठों किया गया है, वही कुछ इन माता के 51 शक्तिपीठों में से कुछ शक्तिपीठ विदेश में स्थापित हैं, और माता रानी के भक्त चाहकर भी कुछ ऐंसे दुर्लभ शक्तिपीठों का दर्शन नहीं कर पाते और मां दुर्गोत्सव समिती खैरी के द्वारा समूचे भारत देश सहित विदेशों में स्थापित सभी शक्तिपीठों को एक जगह स्थापित कर माता के-51 शक्तिपीठों का एक साथ दर्शन कराया है जो एक बहुत ही सराहनीय एवं अद्भुत कार्य है नवरात्र के प्रथम दिन से ही बाहुबली पंडाल खैरी में माता रानी की दर्शन करने बालों की तांता लगा हुआ है स्वर्ण रंग से सजी मात रानी की सुंदर व भव्य पंडाल में- प्रवेश होते ही ऐंसा लगता है की हम देवी लोक में प्रवेश कर गए पंडाल के चारों तरफ माता की विभिन्न दिव्य स्वरूपों को जीवंत स्थापित किया गया है, खास बात ऐ है की माता की सभी मूर्ती के सामने व शक्तिपीठों के सामने माता की नाम भी लिखा गया है, जिससे माता की अनेक दिव्य नामों को ना जानने बाले भक्त भी माता रानी को उनकी नाम का स्मरण कर उनको नमन कर रहे हैं, इन दिनों मां दुर्गा पंडाल खैरी में- सुबह से लेकर रात तक- बच्चे- बूडे जबान यूवा महिला पुरूष सभी लोग हाजारों की संख्या में खैरी पंहुच कर माता रानी की-51 शक्तिपीठों का एक ही स्थान पर दर्शन कर अपना जीवन धन्य कर रहे हैं- दोस्तो मां दुर्गा पंडाल खैरी में समिति के द्वारा माता रानी की दर्शन करने बालों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए वाहन पार्किंग से लेकर पंडाल के अंदर आने जाने के लिए विशेष व्यवस्था किया गया है और हजारो लोग एक साथ वगैर कोई दिक्कत के आसानी से अपने परिवार के साथ माता रानी दर्शन कर पूजन अर्चन कर रहे हैं, इसके अलाव सुरक्षा की दृष्टि से दुर्गा पंडाल की चारों चौबीस घंटे विशेष नजर रखी जा रही है जिससे पंडाल में किसी तरह से कोई अव्यवस्था उत्पन्न ना हो- इसके साथ ही समीति के द्वारा माता रानी की दर्शन करने आने बाले के लिए मेला का आयोजन भी किया गया है, मां दुर्गा पंडाल के बगल से नवरात्र पर्व भर के लिए एक मेला लगा हुआ है, जंहा- बच्चों के मनोरंजन से लेकर झूला मौत कुआ खाने पीने के सामान सहित हर तरह की सामन उपलब्ध है! इस तरह से इन दिनों मंडला खैरी में स्थापित है 51 शक्तिपीठों की दर्शन करने लोगों का उमड़ रहा है भारी हुजूम उमड रहा है! लोग माता रानी दर्शन पूजन कर कुछ समय मेला घूमकर मेला का भी आनंद ले रहे हैं माता रानी की दुर्लभ व भव्य-51 शक्तिपीठों का एक ही पंडाल में दर्शन कराने के लिए, मां दुर्गोत्सव समिती खैरी मंडला को, भारत संवाद न्यूज की ओर से बहुत बहुत धन्यावाद माता रानी दया आप सभी पर सदैव बनी रहे !

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.