श्री राम जन्मोउत्सव समिति बड़वाह द्वारा शहर में 17अप्रैल को श्री राम नवमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी

10

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – बाडवाह आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है।शहर में श्रीरामनवमीं पर पालकी यात्रा निकालने के साथ ही महाआरती की जाएगी।श्रीरामनवमीं पर होने वाले आयोजनों को लेकर शहर के गायत्री शक्ति पीठ परिसर में गुरुवार को बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में श्री राम जन्मोउत्सव समिति द्वारा यात्रा सयोजक व व्यवसथा प्रमुखो का गठन किया गया।

नवीन सयोजक व व्यस्था प्रमुखो को गठित किया

श्री राम जन्मोउत्सव समिति के सरक्षक- पं.अखिलेश व्यास यात्रा सयोजक सुनील नामदेव रितेश कौशल अनिल राय अन्नू तिवारी विजय सोनी विक्रमसिंह सोंलकी उमेश वर्मा बँटी कौशल नरेंद्रसिंह सोंलकी निशांत सोनी सन्नी कुवादे विजय वर्मा प्रचार प्रसार श्याम रावत विशाल वर्मा प्रमुख अंतिम केवट सुनील जायसवाल विशाल कुमरावत लखन गढ़गौती पीयूष शर्मा पालकी यात्रा प्रमुख पं.अखिलेश व्यास टेम्पो वाहन व्यवस्था पप्पू शाह विधुत व्यवसथा प्रमुख निशात सोनी अतिथि व्यवसथा प्रमुख प्रसादी व्यवसथा पप्पू दरबार पप्पू बड़सरे समीर माहुले डोले की साज सज्जा हर्षित चंद्रवंशी व्यवस्था साफा व्यवसथा बबलू यादव सहित अन्य व्यवसथाओ के प्रमुखो को दायित्व सौपा गया|बैठक में मेहुल शुक्ला सन्नी कुवादे देव भेरवे सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे|

पालकी यात्रा यह होगी व्यवसथा

श्री राम जन्मोउत्सव समिति की बैठक मे यह निर्णय लिया गया है कि राम नवमी के पावन अवसर पर नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मर्यादा पुरषोतम भगवान श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी|नगर के अति प्राचीन मंदिर गोपाल मंदिर के महंत श्री हनुमान दास जी महाराज के सानिध्य में 17अप्रैल गुरुवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी|आकर्षण का केंद्र भगवान श्री राम पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे|बग्गी में विराजमान महंत श्री हनुमानदास महाराज शामिल रहेगे|भजन गायक सुप्रसिद्ध भजन गायकों की प्रस्तुति देंगे|रंगारंग चलित झांकी का आकर्षण कारवा भी रहेगा।सीधा प्रसारण–समिति द्वारा एलईडी के माध्यम से फेसबुक यूट्यूब इंस्ट्राग्राम पर शोभायात्रा का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा|निगरानी ड्रोन कैमरा वीडियो ग्राफी,फोटो ग्राफी साउंड सिस्टम बेंड बाजे, ढोल ढमाके नगाड़े ,ध्वनि यंत्र ,लाइट डेकोरेशन,घोड़े बग्गी विश्वशान्ति हेतु चलित हवन कुण्ड अन्य व्यवसथा रहेगी|भ्रमण मार्ग :-नागेश्वर मार्ग ,कालका माता,झंडा चौक,एम जी रोड़ ,मेन चौराहा जय स्तंभ चौराहा ,नंदा मार्ग कुम्हार मोहल्ला,विनोबा मार्ग तिलमाण्डेश्वर मार्ग ,गुरवा मोहल्ला जवाहर मार्ग,सराफा बाजार शीतला माता होते हुए पुनःनागेश्वर मंदिर परिसर पहुँचेगी।क्षेत्र की धर्मप्रेमी श्रद्धालुओ से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने का आव्हान किया है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.