खेत मे लगे 64 किग्रा गांजा के पौधे जब्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार…
दैनिक रेवांचल टाइम्स… पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। उसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डिण्डौरी के के त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना गाडासरई पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अपने खेत के मटर फसल के साथ अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा के पौधे लगाने पर गिरफ्तार किया है। थाना गाडासरई से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 01 फरवरी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जामपानी में एक व्यक्ति के द्वारा अपने घर के सामने मे स्थित खेत बाड़ी मे मटर फसल के साथ मादक पदार्थ गांजा की फसल लगाये हुये हैं। जिसकी सूचना पर थाना गाडासरई पुलिस के द्वारा अविलंम्ब, तत्परता से रेड कार्यवाही हेतु वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुये घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस को आता देख किसान ने भागने का प्रयास किया परंतु पकड़ा गया। जब खेत में छानबीन की गई तो मटर के पौधों के बीच कुछ-कुछ दूरी पर हरे पत्तेदार टहनी युक्त मादक पदार्थ गांजा के पौधे लगे हुये पौधे मिले है तथा कुछ गांजे के पौधों में फूल फल लगे हुए थे। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम बंसुलाल धुर्वे पिता दसरू धुर्वे उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम जामपानी हाल ग्राम मोहतरा थाना गाडासरई जिला डिंडौरी बताया। उक्त गांजे के पौधे लगाने के संबंध में आरोपी द्वारा कोई वैध दस्तावेज न होना बताया। कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा खेत में लगे गांजे के पौधों को निकलवाया गया। खेत में लगे कुल गांजों के पौधों की संख्या 3387 है जिसे तौल करने पर सभी गांजे के पौधों का कुल वजन करीब 63 किलो 880 ग्राम निकला जिसे जप्त कर मौके पर सीलबंद किया गया। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 03 लाख 19 हजार 4 सौ रुपए आंकी गई है। उक्त मामले में थाना गाडासरई पुलिस द्वारा आरोपी बंशूलाल धुर्वे निवासी जामपानी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 29/24 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गाडासरई दुर्गाप्रसाद नगपुरे, सउनि बालमुकुंद चौरसिया, प्रआर हरनाम परते, प्रआर रविन्द्र यादव, प्रआर पंकज सिंह, प्रआर शिध्दू मरावी, आर.आशिष लांजेवार, आर देवेन्द्र पटले, आर सतेन्द्र उइके, आर मुकेश उइके, आर राजा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।