नक्सली एवं पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच में 2 मई 2025 तक आपत्ति/जानकारी प्रस्तुत कर सकते हैं

10

 

 

मंडला 24 अप्रैल 2025

संयुक्त कलेक्टर मंडला ने बताया कि आम जनता को सूचित किया गया है कि 4 अप्रैल 2025 को थाना बिछिया क्षेत्रांतर्गत कान्हा वनक्षेत्र के गनेरीदादर एवं मुण्डीदादर फॉरेस्ट कैम्प के बीच जंगल क्षेत्र के अंतर्गत सक्रिय सशस्त्र नक्सलियों तथा पुलिस बल के बीच मुठभेड़ होने के संबंध में मजिस्ट्रियल जांच हेतु श्री जे.पी. यादव संयुक्त कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय मण्डला को आदेशित किया गया है। उपरोक्त के संबंध में किसी व्यक्ति को आपत्ति हो या इस घटना के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी प्रस्तुत करना चाहता है, तो वह 2 मई 2025 तक कलेक्ट्रेट कार्यालय मण्डला के कक्ष क्रं.-15 में उपस्थित होकर आपत्ति/जानकारी प्रस्तुत कर सकता है। नियत दिनांक के पश्चात् आपत्ति/जानकारी स्वीकार्य नहीं होगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

10:55