आज 53 शालाओं में किया गया एफएलएन का मिड लाईन सर्वे
आज 50 शालाओं में किया जाएगा विद्यार्थियों की दक्षताओं का आंकलन
मण्डला 21 फरवरी 2024
राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर जिले की चयनित शालाओं में एफएलएन के तहत कक्षा 2 एवं 3 में अध्ययनरत विद्यार्थियों की हिन्दी एवं गणित विषय में अर्जित दक्षताओं का मिडलाइन सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के प्रथम दिवस जिले के 5 विकासखंडों की कुल 53 शालाओं में डाईट द्वारा नियुक्त फील्ड इन्वेस्टीगेटर द्वारा विद्यार्थियों की दक्षताओं का आंकलन किया गया।
जानकारी के अनुसार प्रथम दिवस बीजाडांडी विकासखंड की 10, मंडला की 12, नैनपुर की 10, नारायणगंज की 11 तथा निवास की 10 शालाओं में एफएलएन का मिडलाइन सर्वे किया गया। सर्वे के लिए इन्वेस्टीगेटर्स को डाईट मंडला से विशेष वाहनों द्वारा रवाना किया गया जिन्हें जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक मुन्नी वरकड़े, प्राचार्य डाईट डीएस उइके, एपीसी शेषमणी गौतम एवं केके उपाध्याय, डाईट से राजेश जयसवाल आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी बीआरसी एवं डाईट स्टॉफ ने विभिन्न विकासखंडों में जाकर सर्वे कार्य की मॉनिटरिंग की। द्वितीय दिवस बिछिया विकासखंड की 17, घुघरी की 11, मवई की 12 एवं मोहगांव की 10 चयनित शालाओं में मिडलाइन सर्वे किया जाएगा।