मिलावट से मुक्ती अभियान के तहत एक प्रकरण दर्ज मिलावट की आशंका पर जिले के कई दुकानों पर किया गया आकस्मिक निरीक्षण..

42

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले में कलेक्टर डॉक्टर सलोनी सिडाना के निर्देश अनुसार मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध खाद्य पदार्थों में किए जा रहे मिलावट को रोकने के उद्देश्य से मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। वही खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतू जिला स्तर पर गठित निगरानी समिती के द्वारा जिला मुख्यालय सहित अन्य जगह के कई दुकानों में आकस्मिक निरीक्षण किया गया विशेषकर दूध एवं दूध उत्पाद में होने वाली मिलावट को रोकने हेतू विभिन्न डेरियों से मिलावट कि अशंका पर दूध एवं दूध उत्पाद के नमूने लिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान जय हिंद डेरी मंडला से दूध एवं पनीर गुरू नानक डेरी से खोवा एवं पनीर व चेतना ट्रेडर्स से तेल का नमुना लिया गया है, इसके साथ ही फेरी दूध विक्रेताओं से भी दूध के नमूने लिए गए हैं। वही अजय किराना नारायणगंज से घी एवं शक्कर चिरैडोंगरी नैनपुर से भी जांच के लिए तेल के नमूने लिए गए हैं, समस्त नमूनों को जांच हेतू प्रयोग शाला भोपाल भेजे गए है, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद विक्रेताओं के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई जाएगी नापतौल निरीक्षक के द्वारा विधिक माप विज्ञान का उल्लंघन पाए जाने पर एक प्रकरण बनाया गया है, कार्यवाही के दौरान नापतौल निरीक्षक एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे- बताया जा रहा है कि जिले में मिलावट के विरुद्ध इस तरह कि कार्यवाही जारी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.