विकसित भारत संकल्प यात्रा हितलाभ पाकर हितग्राहियों के खिले चेहरे

21

 

रेवांचल टाईम्स – रविन्द्र नगर उद्यान एवं कटनी दफाई सामुदायिक भवन में आयोजित शिविरों में हजारों हितग्राहियों को मिला लाभ

योजनाओं का लाभ वितरण विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी और पूर्व राज्य मंत्री अंचल सोनकर ने किये वितरित

जन-जन तक योजनाओं का लाभ पहुॅंचाना हमारी प्राथमिकता

जबलपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शहर में आयोजित हो रहे शिविरों में आज रविन्द्र नगर उद्यान एवं कटनी दफाई सामुदायिक भवन में शिविर लगाए गए। यहां पर केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिये गए। हितग्राहियों के लाभ वितरण केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी एवं पूर्व राज्य मंत्री अंचल सोनकर ने वितरित किये।
शिविरों में हितग्राहियों के लाभांश वितरण के उपरांत सभी हितग्राहियों के चेहरों पे मुस्कान दिखाई दी। इस अवसर पर विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी एवं पूर्व राज्य मंत्री अंचल सोनकर ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य शासन की जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएॅं संचालित हैं उन सभी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुॅंचे ये हमारी प्राथमिकता है।
विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी एवं पूर्व राज्य मंत्री अंचल सोनकर ने सभी हितग्राहियों को धन्यवाद दिया एवं प्रत्येक हितग्राही परिवारों को भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार की प्रत्येक योजनाओं को घर-घर पहुंचाया जायेगा। विधायकगणों के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
शिविर में संभाग 7 क्षेत्रीय पार्षद महेश सिंह राजपूत, विमल राय, श्रीमती अंजना अग्रहरि, शरद श्रीवास्तव, संभाग 10 क्षेत्रीय पार्षद अनुराग दाहिया, निशांत झारिया, श्रीमती संतोषी ठाकुर, दामोदर सोनी, श्रीमती सावित्री शाह गोंड अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, श्रीमती अंजु सिंह ठाकुर, सहायक आयुक्त वेदप्रकाश, संभागीय अधिकारी नरेश शर्मा, सुरेन्द्र मिश्रा, एवं समस्त कर्मचारी तथा स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, महिला बाल विकास बैंकिग आदि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

कल यहॉं लगेगें शिविर

प्रशासन ने बताया कि कल दिनांक 5 जनवरी 2024 को नवीन विद्या भवन स्कूल एवं रावण मैदान में शिविरों का आयोजन किया गया है। प्रशासन ने हितग्राहियों से अपील है की शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.