मोहगांव पुलिस ने आयोजित किया जनसम्वाद कार्यक्रम, जनता और पुलिस के बीच भयमुक्त एवं मधुर सम्बन्ध स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया पुलिस जनसम्वाद कार्यक्रम
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना मोहगांव में दिनांक-3-3-2024- दिन रविवार को मध्यप्रदेश के मुखिया डां.मोहन यादव के मंशा अनुरूप व पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी आदेश अनुसार पुलिस थाना मोहगांव के द्वारा दोपहर-12 बजे से पुलिस जनसम्वाद कार्यक्रम आयोजित किया गया
वही यह जनसम्वाद कार्यक्रम जनपद पंचायत मोहगांव के सभा कक्ष में आयोजित किया गया इस अवसर पर पुलिस थाना मोहगांव के वरिष्ठ एवं जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे तो तो विकास खंड के जनप्रतिनिधि भाजपा मंडल मोहगांव के अध्यक्ष रूपेंद्र खडगरे- जिला पंचायत सदस्य शिव पूसाम जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा एडवोकेट जय दत्त झा मोहगांव सरपंच श्रीमती गुड्डी बाई सहित ग्राम के गणमान्य नागरिकों सहित जनपद पंचायत मोहगांव सी.ई.ओ अजित बर्बा विकास खंड मेडिकल आफिसर डां.झिकराम व अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी पुलिस जनसम्वाद में सहभागी बने इस अवसर पर मोहगांव पुलिस द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारियों का तिलक लगाकर स्वागत वंदन किया गया।
वहीं इस जनसम्वाद कार्यक्रम में पुलिस एवं जनता के बीच मधुर सम्बन्ध स्थापित कर गांव देहातों में घटित होने बाली विभिन्न तरह के अपराधों पर विस्तृत चर्चा कर इनमें रोक लगाने हेतू समझाइश दिया गया इस दौरान विशेष रूप से ग्रामीण छेत्रो में व्यापत नशा जुआ सट्टा जैसे अपराधिक गतिविधियों में रोक लगाने सम्वाद किया गया इस अवसर पर ग्रामीण छेत्रो से होने बाले पलायन के विषय में भी चर्चा किया गया इसके अलाबा जिले में आए दिन हो रहे सड़क ऐक्सीडेंट पर भी विशेष चर्चा कर आमजन से सीमित वेग में वाहन चलाने व वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट वेल्ट आदी लगाने कि समझाइश दिया गया कार्यक्रम में शामिल सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारियों नें सम्वाद करते हुए आमजन को समाज में अपराध मुक्त शांती व्यवस्था कायम करने हेतू सुझाव दिया गया कार्यक्रम में पुलिस थाना मोहगांव कि महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा महिलाओ से सम्बंधित अपराध के बारे में सरल तरीके से आमजन को बताया गया कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी- व अन्य विभाग के लोगों ने मध्यप्रदेश सरकार व पुलिस विभाग के द्वारा शुरू किए गए इस पुलिस जनसम्वाद कार्यक्रम कि सराहना करते हुए कहा कि इस पुलिस जनसम्वाद कार्यक्रम से निश्चित ही समाज में उत्पन्न विभिन्न तरह कि समाजिक अपराधों में कमी आएगी इस अवसर पुलिस थाना मोहगांव के द्वारा जनसम्वाद कार्यक्रम में शामिल सभी अधिकारी कर्मचारी व आमजन को बडा सम्मान के साथ बैठाकर स्लपाहार एवं चाय पानी आदी कराया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने पुलिस के सहयोग से समाज में व्यापत नशा खोरी जुआ, सट्टा अंधविश्वास जैसे कुरितियों को समाप्त करने का प्रयास करने कि बात कहा।