ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों के सहयोग से जल संरक्षण के हेतु दतला नदी में बोरी बंधान का कार्य…

41

रेवांचल टाईम्स – मंडला, म.प्र.जन अभियान परिषद् (योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग म.प्र. शासन) अंतर्गत आज दिनांक 17. 03.2024 को मंडला जिला विकासखण्ड नैनपुर की ग्राम पंचायत परसवाड़ा के दतला नाला में बोरी बन्धान का निर्माण किया गया । गोरी बंधन कार्य में जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां के सहयोग से इस कार्य को पूर्ण किया होते जल संरक्षण का उद्देश्य बताते हुए ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में जल का संरक्षण करना बहुत आवश्यक है धरती पर एक प्रतिशत पानी पीने योग्य है शेष जल समुद्र में पाया जाता है जल संरक्षण से धरती का पानी वाटर लेवल में बढ़ोतरी आती है और संरक्षण किए गए पानी का उपयोग ग्राम वासियों को नहाने धोने कपड़े धोने मवेशियों को एवं अन्य उपयोग में ला सकते हैंइस कार्य में जिला समन्वयक राजेन्द्र चौधरी मार्गदर्शन में जल संरक्षण हेतु ग्रामवासियों की सहभागिता से 70 बोरियो का बंधान कार्य किया गया ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति परसवाड़ा ने अपने ग्राम को नशा मुक्त ग्राम बनाने हेतु अवगत कराया इस कार्यक्रम में विकास खण्ड समन्वयक संतोष कुमार झारिया द्वारा समितियों के द्वारा ग्राम में किये जाने वाले कार्य के बारे में जानकारी दी।
उपस्थित रहे, परसवाड़ा प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष सह उपसरपंच अश्विनी पड़वार सचिव अशोक कुमार साहू मनोज कुशवाहा जन प्रतिनिधि, रामदेवरी से ललित टैगोर, परसवाड़ा देवरी से जिजालाल लाल, नवांकुर संस्था तुईयापानी प्रतिनिधि विनय तिवारी, मुकेश ठाकुर, नवांकुर संस्था मक्के से संतोष भांवरे। नेतृत्त्व क्षमता विकास कार्यक्रम नैनपुर से परामर्शदाता सुभाष बंशकार की सहभागिता रही।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.