मोंटफोर्ट विद्यालय में परिवहन चालकों का सम्मान
रेवांचल टाईम्स – मंडला, शिक्षक दिवस के अवसर पर मोंटफोर्ट विद्यालय ने एक अनूठी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय से जुड़े सभी परिवहन चालकों को सम्मानित किया। यह पहल लगातार तीसरे वर्ष आयोजित की गई, जिसके अंतर्गत संस्था प्रमुख ब्रदर बिनु चेरियन ने उन बच्चों के समक्ष चालकों को उपहार भेंट किए जो प्रतिदिन उनके ऑटो से विद्यालय आते हैं। सम्मान पाकर चालक वर्ग भावुक हो उठा और उन्होंने विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार जताया। चालकों ने कहा कि मंडला में यह पहला विद्यालय है, जहां उन्हें लगातार तीन वर्षों से उनके कार्य की सराहना कर सम्मान दिया जा रहा है। इस अवसर पर बच्चों ने भी उल्लास व्यक्त किया और तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गूंज उठा। विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि बच्चों की सुरक्षा और समय पर विद्यालय पहुंचाने में चालकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, जिसे सम्मानित करना समाज के लिए प्रेरणादायी कदम है।