कार्यालय जिला आयुष अधिकारी मण्डला में विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न:-राधेलाल नरेटी

105

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला कार्यालय जिला आयुष अधिकारी मण्डला के सभागार में विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
डॉ.गायत्री अहाके जिला आयुष अधिकारी मण्डला की अध्यक्षता में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुए । जिसमें विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने समस्याओं का निराकरण किए जाने का निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई । जैसे शासकीय सेवकों को समयमान वेतनमान का लाभ समय पर दिया जावें, लंबित स्वत्वों का भुगतान समय पर किया जावें,जीपीएफ/डीपीएस पार्ट फाइनल का समय पर भुगतान किया जावें,शासकीय सेवकों को सेवा पुस्तिका पासबुक की द्वितीय प्रति संबन्धित शासकीय सेवक को उपलब्ध कराई जावें,आयुष विभाग में सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराये जाने से संबंधित कोई तकनीकी सुविधा संसाधन उपलब्ध नहीं कराई गई है,ऐसी स्थिति में शासकीय सेवक सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराया जाना संभव नहीं है । तकनीकी सुविधा संसाधनों के अभाव में शहरी/ग्रामीण अंचलों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी वैधानिक उपस्थिति पंजी में ही हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहेंगे, आउट सोर्स कर्मचारियों का फंड बीमा कटोती की जानकारी उपलब्ध कराई जावें,आउट सोर्स कर्मचारियों को माह के 05 तारीख तक वेतन भुगतान किया जावें अन्यादि । अध्यक्ष डॉ.गायत्री अहाके ने अश्वस्त किया है कि उनके स्तर पर हल होने वाली सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जावेगा । इस दौरान जिले के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी में के.डी.दुबे,बी.के.राय, डॉ.लकी चौरसिया, डॉ.आशीष गोठरिया, सतीश चन्द्र चौरसिया, राधेलाल नरेटी,मित्री लाल यादव, प्रकाश चन्द्र वरकड़े आदि संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.