सभी अभ्यर्थी निर्वाचन के दौरान आपस में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करें – डॉ. सिडाना

प्रेक्षकों की उपस्थिति में अभ्यर्थियों की बैठक संपन्न

120

 

 

मण्डला 30 मार्च 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने अभ्यर्थियों की बैठक लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी निर्वाचन के दौरान आपस में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करें। निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में सामान्य प्रेक्षक डॉ. राजू नारायण स्वामी, व्यय प्रेक्षक नाडिग विश्वास, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट तथा अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह उपस्थित रहे तथा पुलिस प्रेक्षक नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए।

बैठक में कलेक्टर ने अभ्यर्थियों को आदर्श आचरण संहिता, होम वोटिंग, कमिशनिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण तिथियां, व्यय रजिस्टर, रेटलिस्ट, प्री-सर्टिफिकेशन, मतदान केन्द्र से 100 मीटर एवं 200 मीटर की परिधि, डाक मतपत्र तथा मतगणना स्थल आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही रैली, जुलूश, सभा सहित विभिन्न आयोजन एवं वाहन का उपयोग आदि की अनुमति की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर अभ्यर्थियों को मतदाता एवं मतदान केन्द्रों की सूची सहित अन्य दस्तावेज प्रदान किए गए। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में मंडला संसदीय क्षेत्र के अभ्यर्थी अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

11:10