पेयजल टैंकर से नही हटाई गई लोकसभा प्रत्याशी औऱ कांगेस के वर्तमान विधायक की तस्वीर, आचार सहिता का खुला उल्लंघन…

266

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारियों में प्रशासन अमला लगा हुआ है जहाँ पर लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच विकासखंड बाज़ाक़ की एक ग्राम पंचायत में आचार सहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है जहा पर कांग्रेस के डिंडोरी विधायक और वर्तमान मंडला लोकसभा सीट के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ओमकार मरकाम द्वारा ग्राम पंचायतो में पेयजल आपूर्ति के लिए विधायक निधि से पूर्व में बांटे गए पानी टैंकर अपनी तस्वीरे लगवाई गई थी जिजमे से लोकसभा चुनाव के दौरान उन्ही की फोटो को आधी अधूरी ही हटाई गई।


वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत बाज़ाक़ की ग्राम पंचायत घोपतपुर के ग्राम पिंडुरुखी के एक मोहल्ले में खड़े टैंकर में लोकसभा प्रत्याशी ओमकार मरकाम की तस्वीर कहने को तो टैंकर से हटा दी गई हैं पर ऐसा नही है टैंकर के पीछे के हिस्से में प्रत्याशी की फोटो तो स्पस्ट साफ तौर पर पूरी तरह से तो नही परंतु दिखाई दे रही हैं और जो कि पहचान के लिए काफी है। विपक्षी पार्टी के लोगो को जब यह तस्वीर नजर आई बिना देर किए ही उन्होंने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया ।और बीजेपी के कुछ नेताओं के द्वारा इसे आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन करार देते हुए जिम्मेदार और लापरवाह प्रशासनिक अमले की शिकायत करने की बात भी कही जा रही है हालाकि आदर्श आचार सहिता लगते ही उक्त पानी का टैंकर विधायक की उपलब्धियों का बखान करती हुई तस्वीर को हटाने के लिए टैंकर में रंग रोगन का कार्य किया गया प्रतीत होता है परंतु जिम्मेदार टैंकर में विधायक की तस्वीर का आधा चेहरा मिटाना ही भूल गए जो की विपक्षी दलों द्वारा शिकायत किए जाने पर मुसीबत खड़ी कर सकता हैं बहरहाल देखना यह है की विपक्षी पार्टी इस मामले को कितनी हवा देते हैं।

इनका कहना है,
पिंडरूखी ग्राम में खड़े पेयजल टैंकर में लोकसभा के प्रत्याशी कि फोटो नही हटाया गया है जो की आचार सहिता का खुला उल्लंघन दिखाई पड़ता है और कही न कही वर्तमान विधायक का दबदबा दिखाई पड़ता दिखाई पड़ रहा है और प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
दिगंबर पाठक
मंडल महामंत्री नगर भाजपा

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.