गबन तथा धोखाधड़ी के प्रकरणों की समीक्षा

37

 

 

मंडला 22 मई 2024

गबन तथा धोखाधड़ी के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों की जाँच कर उनमें नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिन प्रकरणों में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है, जल्द दर्ज कराएं। प्रकरणों में वसूली की कार्यवाही आगामी 2 माह में पूर्ण करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सहायक आयुक्त सहकारिता के न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने प्रकरणवार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, महाप्रबंधक सहकारिता एनके कोरी, सहायक आयुक्त सहकारिता राजेश उईके सहित संबंधित उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.