’’मलेरिया रथ’’ का शुभारम्भ

90

मंडला 1 जून 2024

मलेरिया रोग का संक्रमण काल मानसून के शुरुवात से ही प्रारंभ हो जाता है जो कि माह जून-जुलाई से शुरु होकर वर्ष के माह अक्टूबर-नवम्बर तक अधिक होता है। इसकी रोकथाम एवं प्रचार-प्रसार हेतु प्राथमिकता के अनुसार मलेरिया प्रभावित ब्लॉक व ग्रामों में व्यापक प्रचार-प्रसार व जन समुदाय में जागरुकता हेतु 1 जून 2024 को जिला चिकित्सालय परिसर मण्डला से डॉ. के.सी. सरौते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मण्डला एवं डॉ. वाय.के. झारिया, जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी द्वारा मलेरिया रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मलेरिया नियंत्रण को सफल बनाने के लिए प्रत्येक वर्ष जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रुप में मनाया जाता है, जिसमें विभिन्न गतिविधियां की जाती हैं।

इस अवसर पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षणार्थी (स्वास्थ्य) एवं विभाग के लोकसेवकों ने भाग लिया। मलेरिया रथ शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए प्राथमिकता के आधार पर जिले के मलेरिया प्रभावित हाई रिस्क ग्रामों में माइकिंग, पम्पलेट वितरण फ्लेक्स, बैनर इत्यादि के माध्यम से लोगों को मलेरिया एवं अन्य वाहक जनित रोगों से बचाव हेतु जागरुक किया जा रहा है। जनसमुदाय में मच्छरदानी के उपयोग एवं मच्छरजन्य परिस्थितियों को रोकने हेतु कूलर, गमले, मटके, टायर, टंकियों इत्यादि में रुके पानी को खाली करने एवं सप्ताह में एक बार अवश्य बदलने एवं लार्वा विनिष्टीकरण की जानकारी दी जा रही है। साथ ही बुखार रोगियों की त्वरित जांच व उपचार सुविधा भी मलेरिया रथ में उपस्थित कर्मचारी एवं स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही मलेरिया निरोधक माह में अन्य गतिविधियां जैसे पंचायत स्तरीय कार्यशाला, मलेरिया रोगियों की खोज व जांच एवं उपचार, प्रशिक्षण, लार्वा सर्वे, लार्वा विनिष्टीकरण एवं प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.