कलेक्टर ने की प्रधानमंत्री जनमन अभियान की समीक्षा
मंडला 12 जनवरी 2024
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जिला योजना भवन में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान की आंकड़ेवार समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया कि जनपद पंचायत मंडला के ग्रामों का भ्रमण करते हुए प्रधानमंत्री जनमन अभियान के तहत संचालित गतिविधियों की सघन मॉनिटरिंग करें।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि प्रत्येक बैगा का आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र तथा आयुष्मान पंजीयन, नलजल योजना, खाद्यान्न पर्ची, बैंक खाता, पात्रता पर्ची, किसान सम्मान निधि, वन अधिकार पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, सड़क, बिजली, किसान क्रेडिट कार्ड आदि के कार्य जल्द पूर्ण करें। शिविर में पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी आधार कार्ड बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची का वाचन भी करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।